उत्तर प्रदेश के बिजनौर का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही है। मारपीट में बेल्ट, लात-घूंसे और ड्रम का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाजार में दो समूहों के बीच झगड़ा हो रहा है और दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर तरह-तरह की चीजों से हमला कर रहे हैं।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत राजनीतिक बहस से हुई, जिसके बाद बहस मारपीट में बदल गई और झगड़ा शुरू हो गया। मारपीट के दौरान आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दोनों गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले।
जानकारी के मुताबिक, इस झगड़े में दो लोग घायल हुए, जिनका इलाज कराया गया। मारपीट की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, राजनीतिक चर्चा के दौरान बहस बढ़ गई और मामला झगड़े तक पहुंच गया।
पुलिस की बयान
बिजनौर पुलिस की तरफ से घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बिजनौर पुलिस ने बताया कि थाना प्रभारी स्योहारा को जांच व आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
थाना प्रभारी स्योहारा को जांच/आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
— Bijnor Police (@bijnorpolice) March 25, 2025
पत्नी की हत्या कर साली से शादी करना चाहता था पति!
वहीं, बिजनौर पुलिस ने एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि नगीना के अंकित ने अपनी पत्नी को अपने दोस्त से कार से कुचलवा दिया। इसके बाद इसे हादसे का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की जांच में खौफनाक साजिश का पर्दाफाश हो गया। बच्चा नहीं होने के कारण अंकित अपनी साली से शादी करना चाहता था और इसके लिए उसे अपनी पत्नी को रास्ते से हटाना था। उसने अपने दोस्त की मदद से पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।