Basti Crime News: (वसीम अहमद, बस्ती) उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक किशोर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोइलपुरा गांव का है, जहां 17 वर्षीय नाबालिग लड़के ने जान दी है। आत्महत्या के पीछे परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनको जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। परिजनों के अनुसार किशोर को बर्थडे पार्टी के बहाने उसके दोस्तों ने बुलाया था। उसको कपड़े उतारकर पहले जमकर पीटा, फिर उसके मुंह पर पेशाब कर दिया। परिजनों का आरोप है कि इस घिनौनी हरकत का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दोस्त दे रहे थे। जिससे आहत होकर नाबालिग किशोर ने मौत को गले लगा लिया।
यह भी पढ़ें:कांच की काल कोठरी में 46 साल से बंद, 7 लोगों को मारने का टारगेट; कौन है 71 साल का ये शख्स?
आरोप है कि 20-21 दिसंबर की रात को नाबालिग किशोर को गांव के विनय कुमार ने फोन कर बर्थडे पार्टी में बुलाया था। जब किशोर बर्थडे पार्टी में गया तो वहां चार लोग मौजूद थे। इन लोगों ने पहले किशोर को कपड़े उतारकर पीटा। फिर उसके मुंह पर पेशाब कर दिया। चारों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। इसके बाद किशोर को वीडियो को वायरल करने को धमकी दी गई। किशोर ने वीडियो डिलीट करने की मिन्नतें कीं तो आरोपियों ने थूककर चटाया और फिर इसे वायरल करने की धमकी देने लगे।
ये भी पढ़ेंः कुवैत में मिनी हिंदुस्तान दिख रहा… कम्यूनिटी प्रोग्राम में बोले PM मोदी
परेशान किशोर ने घर आकर परिजनों को पूरी बात बताई। परिजनों ने कप्तानगंज थाने में तहरीर दी थी, लेकिन UP पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे दबंगों का हौसला बढ़ गया और वे लगातार उसे प्रताड़ित करने लगे। इससे आहत होकर नाबालिग ने जान दे दी। कार्रवाई न होने से नाराज परिजन शव लेकर कप्तानगंज थाने पहुंच गए।
Basti, Uttar Pradesh: On the suspicious death case of minor, Circle Officer Pradeep Kumar Tiwari says, “A case has been registered at Kaptanganj Police Station on 23-12-2024, around 1 PM, regarding the hanging of a boy named Aditya in the village of Phoolpura, under the Circle… pic.twitter.com/lfO2ieFoMI
— IANS (@ians_india) December 23, 2024
पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा
घंटों इंतजार के बाद भी जब कोई आश्वासन नहीं मिला तो वे शव लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए। जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाला। दो सीओ मौके पर आए और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजन शव पोस्टमार्टम के लिए ले गए। बताया जा रहा है कि मृतक संत कबीर नगर के निघरी गांव का रहने वाला था, जो अपने मामा के घर बस्ती में रहता था। मृतक की मां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। मां ने कहा कि पुलिस आरोपियों से मिलीभगत कर चुकी है। सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।