---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

पिता को खत्म करने के लिए बेटे ने दी 1 लाख की सुपारी, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

बस्ती जिले के हर्रैया में बेटे ने अपने पिता की हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी। पिता की पिकअप से टक्कर मारकर हत्या की गई। पुलिस ने आरोपी बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा पाया गया।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 4, 2025 23:34

वसीम सिद्दीकी/ बस्ती
बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है। कलयुगी बेटे ने एक लाख रुपये की सुपारी देकर अपने सगे पिता की हत्या करवा दी। पिकअप से एक्सीडेंट कराकर हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने आरोपी बेटे समेत दो सुपारी किलरों को गिरफ्तार कर लिया है।

2 अप्रैल को हर्रैया थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव निवासी राम सूरत चौधरी की नेशनल हाईवे पर एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जब पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

---विज्ञापन---

बाप ने की दूसरी शादी, बेटे ने दे दी सुपारी

मृतक की पहली पत्नी सरिता पिछले 20 वर्षों से अपने मायके में रह रही थी। उनके बीच भरण-पोषण और संपत्ति को लेकर न्यायालय में मामला चल रहा था। इसी बीच मृतक राम सूरत ने दूसरी शादी कर ली थी, लेकिन दूसरी पत्नी से कोई संतान नहीं थी।

राम सूरत की पहली पत्नी सरिता और उनके बेटे अमर ने मिलकर हत्या की साजिश रची। इस साजिश के तहत अमर ने एक लाख रुपये की सुपारी देकर पिता की हत्या का षड्यंत्र रचा। इस हत्या में जय प्रकाश चौधरी और अनिल चौधरी भी शामिल थे। हत्या से पहले एक महीने तक मृतक की रेकी की गई।

---विज्ञापन---

पुलिस का बयान

क्या वक्फ संशोधन विधेयक से आप सहमत हैं?

View Results

दवा लेने गए, पिकअप ने मारी टक्कर

घटना वाले दिन जब राम सूरत दवा लेकर घर लौट रहा था, तभी अमर और अनिल ने उसे बिना नंबर की पिकअप से टक्कर मार दी, जिससे राम सूरत की मौके पर ही मौत हो गई। जांच के दौरान जब पुलिस को संदेह हुआ, तो उन्होंने सर्विलांस और एसओजी की मदद से मामले की तह तक पहुंचकर सच्चाई उजागर की।

यह भी पढ़ें : प्रेमी के साथ सोने से पति ने मना किया तो भड़की पत्नी, ड्रम में भरने की धमकी देकर हुई फरार

सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि इस मामले में हत्या और षड्यंत्र की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में यह सामने आया कि मृतक के बेटे ने ही अपने पिता की हत्या करवाई और उसे एक्सीडेंट का रूप देने का प्रयास किया। तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Apr 04, 2025 10:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें