वसीम सिद्दीकी/ बस्ती
बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है। कलयुगी बेटे ने एक लाख रुपये की सुपारी देकर अपने सगे पिता की हत्या करवा दी। पिकअप से एक्सीडेंट कराकर हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने आरोपी बेटे समेत दो सुपारी किलरों को गिरफ्तार कर लिया है।
2 अप्रैल को हर्रैया थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव निवासी राम सूरत चौधरी की नेशनल हाईवे पर एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जब पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
बाप ने की दूसरी शादी, बेटे ने दे दी सुपारी
मृतक की पहली पत्नी सरिता पिछले 20 वर्षों से अपने मायके में रह रही थी। उनके बीच भरण-पोषण और संपत्ति को लेकर न्यायालय में मामला चल रहा था। इसी बीच मृतक राम सूरत ने दूसरी शादी कर ली थी, लेकिन दूसरी पत्नी से कोई संतान नहीं थी।
राम सूरत की पहली पत्नी सरिता और उनके बेटे अमर ने मिलकर हत्या की साजिश रची। इस साजिश के तहत अमर ने एक लाख रुपये की सुपारी देकर पिता की हत्या का षड्यंत्र रचा। इस हत्या में जय प्रकाश चौधरी और अनिल चौधरी भी शामिल थे। हत्या से पहले एक महीने तक मृतक की रेकी की गई।
पुलिस का बयान
थाना हरैया पुलिस, एसओजी टीम तथा स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में साजिश के तहत दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या करने वाले अभियुक्त को दोस्तों के साथ की गयी गिरफ्तारी के संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा दी गयी बाइट – @Uppolice @AdgGkr @digbasti pic.twitter.com/cR7JLcxe0r
— BASTI POLICE (@bastipolice) April 4, 2025
दवा लेने गए, पिकअप ने मारी टक्कर
घटना वाले दिन जब राम सूरत दवा लेकर घर लौट रहा था, तभी अमर और अनिल ने उसे बिना नंबर की पिकअप से टक्कर मार दी, जिससे राम सूरत की मौके पर ही मौत हो गई। जांच के दौरान जब पुलिस को संदेह हुआ, तो उन्होंने सर्विलांस और एसओजी की मदद से मामले की तह तक पहुंचकर सच्चाई उजागर की।
यह भी पढ़ें : प्रेमी के साथ सोने से पति ने मना किया तो भड़की पत्नी, ड्रम में भरने की धमकी देकर हुई फरार
सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि इस मामले में हत्या और षड्यंत्र की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में यह सामने आया कि मृतक के बेटे ने ही अपने पिता की हत्या करवाई और उसे एक्सीडेंट का रूप देने का प्रयास किया। तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।