उत्तर प्रदेश के बस्ती में दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को सीधी चुनौती दे दी है। दिन में हुई इस घटना से जहां इलाके के लोगों में दहशत है, वहीं पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है। बताया जा रहा है कि व्यापारी के ऑफिस में ही लूट हुई, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है।
मिली रिपोर्ट के मुताबिक, पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बाबा ढाबा हड़िया के पास लूटपाट की घटना हुई है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से एक तरफ जहां लोगों को सुरक्षा की चिंता हो गई है, वहीं व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि बदमाश 2 लाख 98 हजार लूटकर फरार हो गए हैं।
बदमाशों का मोबाइल और असलहा छूटा
हालांकि, जब बदमाश पैसे लेकर भाग रहे थे, तब एक असलहा और मोबाइल वहां छूटने की जानकारी सामने आई है। इससे पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में आसानी होगी। पुलिस का कहना है कि उनके पास मामले की पूरी जानकारी है और एक टीम बनाई गई है, जो जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।
थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत हड़िया चौकी क्षेत्र में व्यापारी से लूट की सूचना पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा दी गई बाइट- pic.twitter.com/aPyRFLL6rt
---विज्ञापन---— BASTI POLICE (@bastipolice) March 28, 2025
एसपी ने कहा-जल्द होगा खुलासा
वहीं, एसपी का कहना है कि व्यापारी से दो लोगों द्वारा पैसे लेकर भागने की सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की जा रही है। घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : ओवरटाइम से इनकार किया और नौकरी गंवाई? बड़ी कंपनी में छंटनी पर उठा सवाल
एसपी अभिनंदन का कहना है कि इस मामले के पीछे के तथ्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सामने आ जाएंगे। हमें कुछ अहम सुराग मिले हैं, मोबाइल की भी जांच करवाई जा रही है। जल्द ही हम इस मामले का खुलासा करेंगे।