वसीम अहमद/बस्ती
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 28 मार्च को पुलिस को करीब तीन लाख रुपये की लूट की सूचना मिली, जिससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। महज कुछ ही घंटे में पुलिस ने लूटकांड का खुलासा कर दिया, लेकिन यह खुलासा बेहद चौंकाने वाला निकला।
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हड़िया पुलिस चौकी के अंतर्गत एनएच पर तीन लाख रुपये की लूट की सूचना फर्जी पाई गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। 28 मार्च को गल्ला व्यापारी ने डायल 112 पर पुलिस को लूट की सूचना दी थी, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया था। पुलिस और स्वाट टीम को मामले की जांच में लगाया गया।
जब पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया, पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। दुकान के मालिक अनमोल चौधरी ने पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी।
थाना पुरानी बस्ती पुलिस, थाना रुधौली पुलिस, एस0ओ0जी0 टीम व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में लूट की झूठी सूचना देने वाले 02 अभियुक्तों को घटना में संलिप्त 03 अन्य सहित कुल 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार- pic.twitter.com/t9xKdccZjg
— BASTI POLICE (@bastipolice) March 29, 2025
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अनमोल चौधरी ने पुलिस को फोन कर बताया कि 27 मार्च को दो लोग उसकी दुकान में आए थे और अनाज खरीद-बिक्री की जानकारी ले रहे थे। दोनों व्यक्ति संदिग्ध लग रहे थे। घटना के दिन 28 मार्च को वे फिर से दुकान पर पहुंचे और दुकान पर काम करने वालों का आईडी कार्ड मांगने लगे। इसके बाद उन्होंने मारपीट भी की। मारपीट के बाद जब वे बाइक से भागने लगे, तब उनका हेलमेट, अवैध तमंचा और मोबाइल दुकान पर ही गिर गया। इसके बाद दुकान मालिक अनमोल चौधरी ने उन्हें फंसाने के लिए पुलिस को तीन लाख रुपये की लूट की फर्जी सूचना दे दी।
झूठी सूचना देने पर पांच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने लूट की फर्जी सूचना देने के आरोप में अनमोल चौधरी, पंकज, नरेंद्र, ऋतिक और वसीम को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से अवैध कट्टा, कारतूस, बाइक और एक लाइसेंसी असलहा बरामद किया गया। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 170/126/135 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।