---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

जिसने की लूट की शिकायत, उसे ही उठा ले गई पुलिस; बस्ती लूटकांड में चौंकाने वाला खुलासा

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 3 लाख रुपये की लूट की सूचना का चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस जांच के बाद दुकान मालिक को ही जेल भेज दिया गया। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार बरामद किए।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 29, 2025 22:11

वसीम अहमद/बस्ती

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 28 मार्च को पुलिस को करीब तीन लाख रुपये की लूट की सूचना मिली, जिससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। महज कुछ ही घंटे में पुलिस ने लूटकांड का खुलासा कर दिया, लेकिन यह खुलासा बेहद चौंकाने वाला निकला।

---विज्ञापन---

पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हड़िया पुलिस चौकी के अंतर्गत एनएच पर तीन लाख रुपये की लूट की सूचना फर्जी पाई गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। 28 मार्च को गल्ला व्यापारी ने डायल 112 पर पुलिस को लूट की सूचना दी थी, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया था। पुलिस और स्वाट टीम को मामले की जांच में लगाया गया।

जब पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया, पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। दुकान के मालिक अनमोल चौधरी ने पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी।

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अनमोल चौधरी ने पुलिस को फोन कर बताया कि 27 मार्च को दो लोग उसकी दुकान में आए थे और अनाज खरीद-बिक्री की जानकारी ले रहे थे। दोनों व्यक्ति संदिग्ध लग रहे थे। घटना के दिन 28 मार्च को वे फिर से दुकान पर पहुंचे और दुकान पर काम करने वालों का आईडी कार्ड मांगने लगे। इसके बाद उन्होंने मारपीट भी की। मारपीट के बाद जब वे बाइक से भागने लगे, तब उनका हेलमेट, अवैध तमंचा और मोबाइल दुकान पर ही गिर गया। इसके बाद दुकान मालिक अनमोल चौधरी ने उन्हें फंसाने के लिए पुलिस को तीन लाख रुपये की लूट की फर्जी सूचना दे दी।

झूठी सूचना देने पर पांच आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने लूट की फर्जी सूचना देने के आरोप में अनमोल चौधरी, पंकज, नरेंद्र, ऋतिक और वसीम को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से अवैध कट्टा, कारतूस, बाइक और एक लाइसेंसी असलहा बरामद किया गया। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 170/126/135 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 29, 2025 10:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें