Uttar Pradesh Noida News (जुनेद अख्तर) : नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आरटीई के तहत एडमिशन नहीं देने पर एक स्कूल की मान्यता रद्द कर दी गई है। बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) के इस एक्शन के बाद अन्य स्कूल रसूखदारों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों से पता चला है कि गुरुवार शाम से स्कूलों में आरटीई के तहत एडमिशन लेने के लिए लाइन में लगे बच्चों के परिजनों से संपर्क करना शुरू कर दिया है।
आरटीई के तहत नहीं दे रहे एडमिशन
जिले में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (Right to Education Act) के तहत नामी स्कूल बच्चों को एडमिशन देने में आनाकानी कर रहे हैं। स्कूलों के इस रवैये को देखते हुए पिछले दिनों डीएम मनीष कुमार वर्मा ने चेतावनी भी दी थी। डीएम ने ऐसे स्कूलों पर एक्शन लिए जाने की बात कही थी। गुरुवार से डीएम के इस निर्देश पर अमल शुरू हो गया है। दरअसल, गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने आरटीई के तहत एडमिशन नहीं देने पर एक नोएडा के सेक्टर-93 स्थित फॉर्चून वर्ल्ड स्कूल की मान्यता को रद्द कर दिया है। बीएसए ने स्कूल को मान्यता रद्द का नोटिस जारी कर दिया है।
एकेडमिक सेशन से पहले होना था एडमिशन
बताया जा रहा है कि आरटीई के तहत फॉर्चून वर्ल्ड स्कूल में कई बच्चों का एडमिशन होना था। स्कूल एडमिशन को अलग-अलग बहाने बनाकर टालता रहा है। अप्रैल एकेडमिक सेशन शुरू होने पर स्कूल संचालक ने एडमिशन देने से मना कर दिया। अभिभावकों ने इसकी शिकायत डीएम से की। जिसके बाद बीएसए को जांच कर एक्शन लेने का निर्देश दिया गया। बीएसए की जांच में आरोप सही पाए जाने पर गुरुवार को स्कूल की मान्यता को रद्द कर दिया गया है।
कई स्कूल संचालकों के उड़े होश
बीएसए की इस कार्रवाई के बाद से कई स्कूल संचालकों के होश उड़ गए हैं। कार्रवाई से बचने के लिए स्कूल संचालकों ने अभिभावकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। सूत्रों से पता चला है कि कई स्कूल संचालकों ने गुरुवार देर रात कई अभिभावकों से फोन पर बात की है। स्कूल संचालकों ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही उनके बच्चों को एडमिशन दे दिया जाएगा।