Bareilly Student Suicide: उत्तर प्रदेश के बरेली में 9वीं क्लास की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि उसके पिता समय पर स्कूल की फीस नहीं जमा कर पाए थे। फीस नहीं जमा होने पर स्कूल प्रबंधन ने छात्रा को एग्जाम नहीं देने दिया था जिससे वो परेशान थी और फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मामला (Bareilly Student Suicide) बारादरी थाना क्षेत्र के दुर्गानगर इलाके की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।
छात्रा की पहचान 14 साल की साक्षी के रूप में हुई है। साक्षी सूरजमुखी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 9वीं क्लास में पढ़ाई करती थी। छात्रा के पिता अशोक गंगवार पेशे से ऑटो ड्राइवर हैं। परिजन ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वे स्कूल की फीस समय पर नहीं जमा कर पाए।
Bareilly, UP | A 9th-class student died allegedly by suicide after she was denied from taking an exam by the management of a private school in Durga Nagar due to failing to deposit fees. Body sent for post-mortem. Further probe is underway: Rahul Bhati, SP City pic.twitter.com/ZbORxEp9mu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2023
---विज्ञापन---
छात्रा के पिता ने प्रिंसिपल से की थी रिक्वेस्ट
परिजन ने बताया कि फीस नहीं जमा कर पाने के स्कूल प्रबंधन ने छात्रा को एग्जाम नहीं देने दिया जिसके बाद वो परेशान हो गई थी। छात्रा के पिता अशोक गंगवार ने बताया कि बेटी को परेशान देखकर वे स्कूल गए और प्रिंसिपल से आग्रह किया कि वे साक्षी को एग्जाम देने दें, जल्द ही वो फीस दे देंगे, लेकिन स्कूल प्रबंधन इसके लिए राजी नहीं हुआ।
अशोक गंगवार ने कहा कि शुक्रवार को साक्षी का पेपर था। एग्जाम वाले दिन ही बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।