---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

बरेली के इज्जतनगर के स्पा सेंटर में ‘गंदा धंधा’ पकड़ा, 6 महिलाओं समेत 8 गिरफ्तार

यूपी के बरेली के इज्जत नगर थाने की पुलिस ने स्पा सेंटर में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। इसमें 2 पुरुष ग्राहक और 6 महिलाओं समेत 8 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। क्या है पूरा मामला, पढ़ें बरेली से नीरज आनंद की रिपोर्ट।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 19, 2025 11:43
UP News
UP News

उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जत नगर थाने की पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए 2 पुरुष ग्राहक और 6 महिलाओं सहित 8 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर भारी मात्रा में सेक्स वर्धक सामग्री बरामद की है, जबकि स्पा सेंटर का मालिक और उसकी पत्नी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार लड़कियां अलग-अलग शहरों की रहने वाली हैं और लग्जरी जिंदगी जीने और महंगे खर्च पूरे करने के लिए वेश्यावृत्ति के धंधे में मिली हैं। फिलहाल पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्पा सेंटर की आड़ में वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा

बरेली पुलिस को सूचना मिली कि बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर इलाके में गैलेक्सी स्पा सेंटर की आड़ में वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा चल रहा है, जहां आने वाले ग्राहकों को मसाज के नाम पर अलग-अलग केबिनों में लड़कियां उपलब्ध कराकर वेश्यावृत्ति कराई जाती है और उसके बदले ग्राहकों से मोटी रकम भी वसूली जाती है। बरेली पुलिस को मिली सूचना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर क्षेत्राधिकार तृतीय पंकज श्रीवास्तव और इज्जत नगर थाने की पुलिस टीम ने रविवार को गैलेक्सी स्पा सेंटर में जब छापा मारा। स्पा सेंटर में पुलिस ने छापे के दौरान दो युवक और देह व्यापार करने वाली 6 महिलाओं को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं, पुलिस ने स्पा सेंटर से भारी मात्रा में सेक्स वर्धक सामग्री भी बरामद करते हुए 13530 रुपए नगद भी बरामद किए हैं।

---विज्ञापन---

गिरफ्तार की गई महिलाओं से पूछताछ जारी

क्षेत्राधिकार तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि देह व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार की गई महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि लोग सभी अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं और अपने-अपने परिवारों से अलग रहते हैं। कम समय में अधिक रुपये कमाने के लालच में देह व्यापार का धंधा कर अपने महंगे शौक पूरे करते हैं।

कैसे करती थी देह व्यापार का धंधा 

गैलेक्सी स्पा सेंटर पर आरोपी रविना देह व्यापार करने वाली लड़कियों को बुलाती थी और स्पा सेंटर में आने वाले ग्राहकों को बुलाकर रुपये लेकर धंधा करवाती हैं। गैलेक्सी स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार की गई महिलाओं ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि जिन ग्राहकों के पास नगद पैसे नहीं होते थे, उनसे क्यूआर कोड के जरिए भी पैसे ले लिए जाते थे। इतना ही नहीं, ग्राहक को मौके पर मौजूद लड़की को दिखाया जाता था और उसके पसंद आने पर उसी के हिसाब से उसका पैसा लिया जाता था। स्पा सेंटर में देह व्यापार में आने वाले ग्राहकों से 1000 से लेकर 2000 रुपए तक प्रति महिला कुछ घंटे के हिसाब से लिया जाता था।

---विज्ञापन---

काफी समय से चल रहा है देह व्यापार का धंधा 

इज्जत नगर थाने की पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करने के आरोप में ग्राहक सचिन कुमार पुत्र रोहितास दास निवासी भोजीपुरा, किशन कुमार पुत्र श्याम चरण निवासी ग्राम नवदिया, इलाका सिघाई, थाना भोजीपुरा, जनपद बरेली, रविना पत्नी नईम निवासी महोलिया, थाना जरमुंडिया, जिला दुमका, झारखंड, हाल निवासी मोहल्ला करूला, गली नं, थाना कटघर, जनपद मुरादाबाद, आयशा पुत्री तालिब निवासी नदीमपुरा, थाना घंटाघर, जिला सहारनपुर, हाल निवासी हरथला, थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद, ज्योति पुत्री स्व सुरेश गिरि निवासी मोहल्ला संजय नगर, थाना बारादरी, जिला बरेली, आफरीन पुत्री स्व हसीन निवासी शास्त्री पार्क, नई दिल्ली, हाल निवासी मोहल्ला करूला, गली नं. 9 थाना कटघर, मुरादाबाद, फबिया परवीन पुत्री मो शारिक निवासी मोहल्ला पीर का बाजार, करूला, थाना कटघर, जनपद मुरादाबाद, रानी पुत्री स्व शकील अहमद निवासी वार्ड नं 10, कसवा व थाना ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद, हाल निवासी मोहल्ला कोहिनूर, तिराहा पंडित नंगला, वाईपास, थाना कटघर, जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस पर केंद्र के मालिक नीरज और उसकी पत्नी सोनाली फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर का मालिक और उसकी पत्नी बाहर के रहने वाले हैं और यहां किराए की जगह लेकर इस स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा पिछले काफी समय से कर रहे थे।

भोजूबीर इलाके में हुक्का बार पर छापा

वहीं, शिवपुर थाना क्षेत्र के भोजूबीर इलाके में हुक्का बार और कैफे पर वाराणसी पुलिस ने छापेमारी की। डीसीपी वरूणा प्रमोद कुमार के  इंर्फोमेशन के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापा मारा है। कैफे के अंदर नशा कर रहे युवक-युवतियों को पकड़ा गया। इसके अलावा कैफे को चलाने वाले से जुड़े लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद होने की सूचना है। कैफे के अंदर बाकायदा केबिन बनाकर बेड भी लगाया था।

इसके अलावा सदर तहसील के पास एक इमारत की तीसरी मंजिल पर फार्महाउस कैफे के नाम से हो रहा था। वहां मौके से 6 लड़कियां और 4 लड़के पकड़े गए हैं और छापेमारी के दौरान 2 लड़के छत के रास्ते भागने में सफल हो गए। कैफे के 2 कर्मचारी भी हिरासत में हैं। कैफे संचालक डीएलडब्ल्यू निवासी अनुराग को पुलिस ने बुलाया है और कैफे में निगरानी के लिए बाहर काफी सारे कैमरे भी लगाए गए थे।

ये भी पढ़ें- कौन है ISI एजेंट शहजाद? जो ज्योति मल्होत्रा-अरमान के बाद मुरादाबाद से गिरफ्तार

First published on: May 19, 2025 11:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें