Ballia Woman Ran Away With Lover: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का एक फिल्मी मामला सामने आया है। यहां एक अस्पताल में अपनी बहू का इलाज करवाने के लिए आए सास और पति उस वक्त भौचक्के रह गए, जब उनके सामने उनकी बहू किसी और व्यक्ति के साथ बाइक पर बैठकर फर्र हो गई। इस घटना से मौके पर मौजूद सभी लोग सन्न रह गए। महिला बीमारी का बहाना कर अस्पताल आई थी। पति ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है, फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।
टॉयलेट का जाने का बहाना
यह मामला बलिया नगरा थाना क्षेत्र के नवरतनपुर का है। यहां एक गांव की विवाहिता ने फुलप्रूफ प्लानिंग कर बीमारी का बहाना बनाया। जिसके बाद महिला के पति और सास उसे इलाज के लिए नवरतनपुर के महिला डॉक्टर के अस्पताल में ले गए। यहां इलाज के दौरान महिला ने लघुशंका (टॉयलेट जाने) की बात कही। इस पर पति ने उसे अस्पताल के बाथरूम का इस्तेमाल करने के लिए कहा। लेकिन महिला ने गंदगी का हवाला देते हुए वहां जाने से मना कर दिया। इस पर पति ने उसे बाहर जाने को कहा।
यह भी पढ़ें: Shahjahanpur News: कंकाल के DNA टेस्ट से छात्रा का कातिल बेनकाब, शिक्षक निकला भक्षक
प्रेमी संग बाइक पर बहू फरार
महिला अस्पताल के बाहर गई, तभी वहां फिल्मी स्टाइल में एक युवक बाइक से आया। महिला उसकी बाइक पर बैठकर अस्पताल से फरार हो गई। पति ने पत्नी के मायके वालों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पता चला कि विवाहिता का एक प्रेमी है। पति ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।