---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

यूपी पुलिस ने सुभासपा नेता को बाथरूम में बंद कर पीटा, वीडियो में दिखाए शरीर के निशान

Party Leader Beaten by Police: सुभासपा पार्टी के नेता उमापति राजभर को बलिया पुलिस ने बेरहमी से पीटा। पुलिस ने उन्हें बाथरूम में बंद करके मारा। अब राजभर का बयान सामने आया है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 5, 2025 15:47
Ballia UP Police

Party Leader Beaten by Police: उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस सरेआम गुंडागर्दी पर उतर आई है। पुलिस ने एक पार्टी के नेता की बुरी तरह से पिटाई कर दी। कचेहरी में एक अंजान शख्स से नोकझोंक होने पर पुलिस उन्हें पकड़ कर ले गई और बाथरूम में बंद करके उनकी पिटाई कर दी। यही नहीं पुलिस ने उन्हें धमकी भी दे डाली, जिसके डर से पार्टी प्रभारी ने मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की।

क्या है मामला?

यह मामला यूपी के बलिया जिले में स्थित बांसडीह तहसील का है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर ने बलिया पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राजभर का कहना है कि मैं किसी काम से तहसील गया था। तहसील के बाहर खड़ा था। तभी एक चार चक्का गाड़ी आई और उसने मेरे पैर पर चढ़ा दी। जब मैं चिल्लाया तो उसने और गाड़ी और आगे बढ़ा दी। फिर वो गाड़ी से उतरकर मुझे गाली देने लगा। तभी मैंने उसका कॉलर पकड़ लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- अबू आजमी को यूपी भेजो, इलाज कर देंगे… विधानसभा में CM योगी ने क्या कहा?

पुलिस ने पकड़ा

राजभर का कहना है कि आरोपी शख्स SDM साहब का स्टैनो था, जिसका नाम दीपक था। वकीलों के बीच बचाव से मामला सुलझ गया। वो वहां से चला और उसने कोतवाली में फोन करके शिकायत कर दी। मैं कचेहरी में ही था, तभी रंजीत नाम के SI दरोगा और शैलेश सिपाही आए और मुझे पकड़ कर ले गए।

---विज्ञापन---

कोतवाल ने दी धमकी

राजभर ने बताया कि पुलिस वालों ने मुझे बाथरूम में बंद करके बहुत मारा। कोतवाल ने भी मुझे बेरहमी से मारा। उन्होंने मेरा गमछा खींचकर फेंक दिया। हाथ-पैर पर बुरी तरह से चोट लगी है। एक आंख भी सूज गई है। जब तहरीर देने थाने पहुंचे तो कोतवाल संजय सिंह हम पर सुलह करने का दबाव डालने लगे। पुलिसकर्मियों से गलती हो गई। मगर हमने दरोगा और सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है।

यह भी पढ़ें- Ballia News: चौथी के बच्चे को टीचर ने बेरहमी ने पीटा, मां ने फोटो में दिखाए मार के निशान

First published on: Mar 05, 2025 03:47 PM

संबंधित खबरें