Party Leader Beaten by Police: उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस सरेआम गुंडागर्दी पर उतर आई है। पुलिस ने एक पार्टी के नेता की बुरी तरह से पिटाई कर दी। कचेहरी में एक अंजान शख्स से नोकझोंक होने पर पुलिस उन्हें पकड़ कर ले गई और बाथरूम में बंद करके उनकी पिटाई कर दी। यही नहीं पुलिस ने उन्हें धमकी भी दे डाली, जिसके डर से पार्टी प्रभारी ने मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की।
क्या है मामला?
यह मामला यूपी के बलिया जिले में स्थित बांसडीह तहसील का है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर ने बलिया पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राजभर का कहना है कि मैं किसी काम से तहसील गया था। तहसील के बाहर खड़ा था। तभी एक चार चक्का गाड़ी आई और उसने मेरे पैर पर चढ़ा दी। जब मैं चिल्लाया तो उसने और गाड़ी और आगे बढ़ा दी। फिर वो गाड़ी से उतरकर मुझे गाली देने लगा। तभी मैंने उसका कॉलर पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें- अबू आजमी को यूपी भेजो, इलाज कर देंगे… विधानसभा में CM योगी ने क्या कहा?
पुलिस ने पकड़ा
राजभर का कहना है कि आरोपी शख्स SDM साहब का स्टैनो था, जिसका नाम दीपक था। वकीलों के बीच बचाव से मामला सुलझ गया। वो वहां से चला और उसने कोतवाली में फोन करके शिकायत कर दी। मैं कचेहरी में ही था, तभी रंजीत नाम के SI दरोगा और शैलेश सिपाही आए और मुझे पकड़ कर ले गए।
ये उमापति राजपुर जी है जिनको पुलिस वालो ने बेरहमी से मारा पिटा बिना किसी कसूर के और @oprajbhar जी जो समाज को भड़काने का काम करते है की पिला गमछा पहन के जाओ थाना सलाम करेगा अब उमापति को इन्साफ कौन दिलाऐगा। pic.twitter.com/GGZsFOwEdZ
— Sunil Singh pal (@samajwadi123) March 5, 2025
कोतवाल ने दी धमकी
राजभर ने बताया कि पुलिस वालों ने मुझे बाथरूम में बंद करके बहुत मारा। कोतवाल ने भी मुझे बेरहमी से मारा। उन्होंने मेरा गमछा खींचकर फेंक दिया। हाथ-पैर पर बुरी तरह से चोट लगी है। एक आंख भी सूज गई है। जब तहरीर देने थाने पहुंचे तो कोतवाल संजय सिंह हम पर सुलह करने का दबाव डालने लगे। पुलिसकर्मियों से गलती हो गई। मगर हमने दरोगा और सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है।
यह भी पढ़ें- Ballia News: चौथी के बच्चे को टीचर ने बेरहमी ने पीटा, मां ने फोटो में दिखाए मार के निशान