उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया। जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी ने कहा कि हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, महाराजगंज इलाके में अशांति फैलाने वाले 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Bahraich Violence Update : यूपी के बहराइच जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान रविवार की रात को हुए बवाल ने हिंसक रूप ले लिया। महाराजगंज में उपद्रवियों की भीड़ ने जमकर उत्पाद मचाया। एक युवक की गोली से लगने से हुई मौत के बाद यह हिंसा भड़की। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। पूरे इलाके में तनाव और डर का माहौल व्याप्त है।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उत्तर प्रदेश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी। दंगाइयों को संरक्षण देने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क और सजग रहना होगा। प्रदेश के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। दोषियों को कानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाएगी और पीड़ितों को पूरा न्याय मिलेगा। सभी नागरिकों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील करता हूं।
उत्तर प्रदेश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी। दंगाइयों को संरक्षण देने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क और सजग रहना होगा। प्रदेश के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। दोषियों को क़ानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी…— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 14, 2024बहराइच में पुलिस प्रशासन अभी भी लाचार बना हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में हिंसा और बवाल फैल रहा है। कई गांवों में पुलिस और प्रशासन के पहुंचने से पहले उपद्रवियों ने घर, मकान, दुकान और गाड़ियों में आग लगा दी। इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। आसपास के जिलों से भी फोर्स बुलाई गई है, लेकिन हालात अभी काबू में नहीं हैं।
इस हिंसा से सबसे ज्यादा बहराइच का सधुवापुर गांव प्रभावित हुआ है। उपद्रवियों ने पूरे गांव को जला दिया। ग्रामीणों के घर मकान, दुकान, ट्रैक्टर, बाइक आदि को आग के हवाले कर दिया गया है। भीड़ ने जब गांव पर हमला किया तो ग्रामीण अपना घर छोड़कर खेतों की तरफ भाग निकल गए तब जाकर उन लोगों की जान बची, लेकिन संपत्ति का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। डीएम मोनिका रानी गर्ग मौके पर पहुंचीं, लेकिन पीड़ितों से बिना मिले निकल गईं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एडीजी कानून व्यवस्था और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को बहराइच भेजा। इस वक्त घटनास्थल पर आईजी रेंज, कमिश्नर, डीएम, एसपी और कई सीओ मौजूद हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जनपद बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराने के लिए निर्देशित किया है।
जनपद बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 13, 2024
बहराइच हिंसा में मारे गए युवक रामगोपाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया। स्थानीय प्रशासन और विधायक के समझाने के बाद परिवार ने रामगोपाल का अंतिम संस्कार किया। रविवार की रात को हुए हंगामे में रामगोपाल की मौत हो हो गई थी।
बहराइच के महाराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकल रही थी। जानकारी के अनुसार इस दौरान यात्रा पर समुदाय विशेष ने पथराव कर दिया। विरोध करने पर फायरिंग की, जिसमें 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्र को गोली लग गई। मेडिकल कॉलेज में रामगोपाल की मौत हो गई। घटना में राजन, सुधाकर, दिव्यांग सत्यवान और अखिलेश वाजपेयी समेत 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कई लोगों को हिरासत में लिया है। कई जगहों पर स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।
बहराइच में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए घटनाक्रम की कमान सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद संभाल ली। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले में भारी पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात कर दी।
यूपी के बहराइच में भड़की हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।