---विज्ञापन---

Bahraich Violence : इंटरनेट सेवाएं बंद, CM योगी भी सख्त, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

Bahraich Violence Update : उत्तर प्रदेश के बहराइच में हिंसा भड़क उठी है। उपद्रवी जमकर उत्पाद मचा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया। अपराधियों के खिलाफ एनकाउंटर और बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Oct 14, 2024 21:53
Share :
bahraich violence Live Update
बहराइच हिंसा मामले के आरोपियों का एनकाउंटर।

Bahraich Violence Update : यूपी के बहराइच जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान रविवार की रात को हुए बवाल ने हिंसक रूप ले लिया। महाराजगंज में उपद्रवियों की भीड़ ने जमकर उत्पाद मचाया। एक युवक की गोली से लगने से हुई मौत के बाद यह हिंसा भड़की। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। पूरे इलाके में तनाव और डर का माहौल व्याप्त है।

---विज्ञापन---

18:13 (IST) 14 Oct 2024
बहराइच हिंसा मामले में 30 लोग हुए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया। जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी ने कहा कि हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, महाराजगंज इलाके में अशांति फैलाने वाले 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

17:41 (IST) 14 Oct 2024
बहराइच हिंसा पर क्या बोले डिप्टी सीएम?

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उत्तर प्रदेश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी। दंगाइयों को संरक्षण देने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क और सजग रहना होगा। प्रदेश के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। दोषियों को कानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाएगी और पीड़ितों को पूरा न्याय मिलेगा। सभी नागरिकों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील करता हूं।

उत्तर प्रदेश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी। दंगाइयों को संरक्षण देने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क और सजग रहना होगा। प्रदेश के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। दोषियों को क़ानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी…— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 14, 2024
16:51 (IST) 14 Oct 2024
ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रही हिंसा!

बहराइच में पुलिस प्रशासन अभी भी लाचार बना हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में हिंसा और बवाल फैल रहा है। कई गांवों में पुलिस और प्रशासन के पहुंचने से पहले उपद्रवियों ने घर, मकान, दुकान और गाड़ियों में आग लगा दी। इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। आसपास के जिलों से भी फोर्स बुलाई गई है, लेकिन हालात अभी काबू में नहीं हैं।

16:17 (IST) 14 Oct 2024
हिंसा की आग में जलकर राख हुआ बहराइच का यह गांव

इस हिंसा से सबसे ज्यादा बहराइच का सधुवापुर गांव प्रभावित हुआ है। उपद्रवियों ने पूरे गांव को जला दिया। ग्रामीणों के घर मकान, दुकान, ट्रैक्टर, बाइक आदि को आग के हवाले कर दिया गया है। भीड़ ने जब गांव पर हमला किया तो ग्रामीण अपना घर छोड़कर खेतों की तरफ भाग निकल गए तब जाकर उन लोगों की जान बची, लेकिन संपत्ति का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। डीएम मोनिका रानी गर्ग मौके पर पहुंचीं, लेकिन पीड़ितों से बिना मिले निकल गईं।

15:55 (IST) 14 Oct 2024
CM योगी सख्त, स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पहुंचे बड़े अधिकारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एडीजी कानून व्यवस्था और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को बहराइच भेजा। इस वक्त घटनास्थल पर आईजी रेंज, कमिश्नर, डीएम, एसपी और कई सीओ मौजूद हैं।

15:40 (IST) 14 Oct 2024
बहराइच में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : CM

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जनपद बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराने के लिए निर्देशित किया है।

15:28 (IST) 14 Oct 2024
परिवार ने मृतक रामगोपाल का किया अंतिम संस्कार

बहराइच हिंसा में मारे गए युवक रामगोपाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया। स्थानीय प्रशासन और विधायक के समझाने के बाद परिवार ने रामगोपाल का अंतिम संस्कार किया। रविवार की रात को हुए हंगामे में रामगोपाल की मौत हो हो गई थी।

15:21 (IST) 14 Oct 2024
पुलिस ने कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया

बहराइच के महाराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकल रही थी। जानकारी के अनुसार इस दौरान यात्रा पर समुदाय व‍िशेष ने पथराव कर दिया। विरोध करने पर फायरिंग की, जिसमें 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्र को गोली लग गई। मेडिकल कॉलेज में रामगोपाल की मौत हो गई। घटना में राजन, सुधाकर, दिव्यांग सत्यवान और अखिलेश वाजपेयी समेत 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कई लोगों को हिरासत में लिया है। कई जगहों पर स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।

15:19 (IST) 14 Oct 2024
सीएम योगी ने खुद संभाली कमान

बहराइच में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए घटनाक्रम की कमान सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद संभाल ली। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले में भारी पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात कर दी।

15:16 (IST) 14 Oct 2024
जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद

यूपी के बहराइच में भड़की हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

HISTORY

Written By

Deepak Pandey

First published on: Oct 14, 2024 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें