यूपी के बागपत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोघट थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय, मांगरौली में दबंगई की हदें पार हो गईं। स्कूल में एक युवक डंडा लेकर घुस गया और शिक्षक पर हमला करने लगा। आरोपी ने महिला शिक्षिका से भी अभद्रता की, गाली-गलौज की और धमकियां भी दीं।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पुलिस तक भी पहुंचा, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि क्या कार्रवाई हुई। वीडियो में युवक को डंडा लेकर क्लासरूम में घुसते और शिक्षक से बहस करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना छात्रों के सामने हुई, जिससे वे दहशत में आ गए।
बागपत पुलिस से की गई शिकायत
सूत्रों के अनुसार, आरोपी किसी बात से नाराज था और गुस्से में स्कूल पहुंचकर शिक्षकों से बदसलूकी करने लगा। जब शिक्षक ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने डंडे से हमला करने की कोशिश की। वहीं, महिला शिक्षिका से भी बदसलूकी की गई। विद्यालय प्रशासन ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
🔴 बागपत
---विज्ञापन---👉स्कूल में डंडा लेकर एक शख्स घुसा गया.
👉 टीचर्स के साथ अभद्रता का आरोप लगा है.
👉स्कूल की तरफ से पुलिस को जानकारी दी गई है लेकिन अभी तक कोई अपडेट नहीं है.
👉 इससे पहले मेरठ का वीडियो वायरल हुआ था
👉स्कूल में हंगामा करने की हिम्मत कैसे आती है? pic.twitter.com/bPLFuTnwuE
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) April 3, 2025
पुलिस आरोपी युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद बागपत पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि मामले पर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : 4 बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, फोन कर पति को दी ड्रम में भरने की धमकी
इससे पहले मेरठ का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स स्कूल में घुसकर कपड़े उतारकर महिला शिक्षकों के साथ अभद्रता करता दिखाई दिया था। वीडियो में वह टीचर और छात्र-छात्राओं के सामने आपत्तिजनक हरकतें करता नजर आया था। वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की थी।