---विज्ञापन---

देहरादून में आज लगेगा बागेश्‍वर धाम के धीरेंद्र शास्‍त्री का दरबार, 50 हजार भक्तों के अलावा CM धामी भी हो सकते हैं शामिल

Bageshwar Dham Dhirendra Shastri Darbar held in Dehradun today: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री आज उत्तराखंड आ रहे हैं। यहां पर उनका दिव्य दरबार लगेगा। बताया जा रहा है कि प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा दरबार में 50-60 हजार भक्तों के आने की संभावना है।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 4, 2023 09:47
Share :
देहरादून में आज लगेगा बागेश्‍वर धाम के धीरेंद्र शास्‍त्री का दरबार, 50 हजार भक्तों के अलावा CM धामी भी हो सकते हैं शामिल

Bageshwar Dham Dhirendra Shastri Darbar held in Dehradun today: बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री का दिव्‍य दरबार आज यानी शनिवार से देवभूमि उत्‍तराखंड में लगने जा रहा है। हालांकि, उससे पहले बड़ी अपडेट भी सामने आई है कि देहरादून में लगने वाला ये दिव्य दरबार महाराणा प्रताप स्पोर्ट स्टेडियम नहीं लगाया जाएगा क्योंकि प्रशासन से इसकी अनुमति नहीं मिली है। ऐसे में सुरक्षा कारणों के चलते आयोजन स्थल में बदलाव किया गया है। बता दें कि अब ये दरबार परेड ग्राउंड खेल मैदान में लगाया जाएगा जिसको लेकर निदेशालय से अनुमति मिल गई है। बताया जा रहा है कि धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के दिव्‍य दरबार में 50-60 हजार भक्तों की आने की उम्मीद है, इसके साथ ही दरबार में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की भी आने की संभावना है।

बागेश्‍वर धाम के धीरेंद्र शास्‍त्री के देहरादून दरबार को लेकर बड़ा अपडेट

बता दें कि शुरू में बताया जा रहा था कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट स्टेडियम लगाया जाएगा। लेकिन अब उनका दरबार देहरादून के परेड ग्राउंड में शिफ्ट कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, धीरेंद्र शास्त्री की टीम को प्रशासन ने सूचित किया कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुरक्षा के चलते कार्यक्रम करना ठीक नहीं होगा। इसके बाद कार्यक्रम के स्थल में बदलाव करने का फैसला लिया गया। शनिवार को लगने वाले कार्यक्रम को लेकर सभी खास तैयारी कर ली गई हैं। बताया जा रहा है कि आज शाम 4 बजे बागेश्‍वर धाम के धीरेंद्र शास्‍त्री दिव्य दरबार लगाएंगे। जिसमें 50-60 हजार के करीब भक्तों की आने की संभावना है।

---विज्ञापन---

 

ये भी पढ़ें: Fact Check: वायरल वीडियो में दिखा शख्स निकला साधु, पुलिस के सामने खुद बताई असलियत

भक्तों के लिए किया जा रहा इंतजाम

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम स्थल में बदलाव के चलते थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि भक्तों के बड़ी संख्या में पहुंचने के चलते यहां पर पंडाल और अन्य जरूरी चीजों का इंतजाम किया जा रहा है। इसके साथ ही वीआईपी लोगों के आने की भी संभावना जताई जा रही है, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हो सकते हैं। सीएम की पत्नी गीता धामी ने बागेश्वर धाम की कलश यात्रा में भी हिस्सा लिया था।

ये भी पढ़ें: करवा चौथ से 2 दिन पहले उजड़ा सुहाग, बीवी कर रही थी इंतजार, गर्लफ्रेंड के घर फंदे से लटका था हेड कांस्टेबल

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 04, 2023 09:47 AM
संबंधित खबरें