Bullock Cart Stuntbaazi on Highway Viral Video: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से प्रशासनिक लापरवाही का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जिस स्टेट हाईवे पर कुछ दिनों पहले सड़क हादसे में 10 मजदूरों की मौत हुई थी, उसी हाईवे पर बैल गाड़ी की दौड़ लगाई गई। इसके साथ ही एक कार सवार अपनी गाड़ी की डिक्की खोलकर स्टंटबाजी करते दिखाई दिए। इस स्टंटबाजी और बैल गाड़ी की दौड़ का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#बुलंदशहर: जहां हुई थी सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत, वहीं पर हुड़दंगियों ने बैल बग्गी दौड़ कर दी। स्टंटबाजी कर पुलिस के इकबाल को चुनोती दी। वीडियो सलेमपुर थाना क्षेत्र के मेरठ बदायूं स्टेट हाईवे का बताया जा रहा है। pic.twitter.com/hVwXZ4rjzm
— Shah Nawaz journalist (News 24) (@Shahnawazreport) February 13, 2025
---विज्ञापन---
थाने के सामने से गुजरा हुड़दंगई काफिला
यह घटना बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र के बदायूं स्टेट हाईवे की है। इस घटना के सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में यह देखा जा सकता है कि हाईवे पर बैल गाड़ी की दौड़ और कार की स्टंटबाजी की वजह से आम राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टंट करते हुए ये हुड़दंगई थाना सलेमपुर के सामने से होकर गुजर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सड़क के साइड पर भी कुछ पुलिस वाले खड़े थे। लेकिन पुलिस वालों ने हुड़दंगियों पर कार्रवाई करना जरूरी नहीं समझा और इग्नोर कर दिया। कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस का ऐसा रवैया लापरवाही की बड़ी मिसाल है।
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में कुछ बैल गाड़ी दौड़ा रहे हैं। इसके साथ ही बैल गाड़ी के आगे और पीछे कार की डिक्की और खिड़की खोलकर स्टंटबाजी करते दिख रहे हैं। बैल गाड़ी के पीछे चल रही 2 कारों में सवार कुछ युवक खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट कर रहे हैं। इसके साथ ही ये लोग वीडियो भी बना रहे हैं। बैल गाड़ी में सवार 2 युवक बैल को लगातार दौड़ा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Mau News: कुत्ते ने कराया हिंसक टकराव, पड़ोसियों पर बरसे लाठी-डंडे, 9 की हालत गंभीर
बाल-बाल बचे राहगीर
बताया जा रहा है कि यह वीडियो गंगा स्नान के लिए जाते वक्त का है। मेरठ-बदायूं स्टेट हाइवे पर हुड़दंग और स्टंटबाजी से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। इस दौरान कई बाइक वाले इन स्टंटबाजों की चपेट में आने से बाल-बाल बचे हैं। कई राहगीरों ने अपनी बाइक, साइकिल और कारों को रोड साइड खड़ा कर खुद को सुरक्षित किया। ऐसे में सवाल यह है कि आखिर पुलिस कहां थी। अक्सर पुलिस खुद की मुस्तैदी चप्पे-चप्पे पर होने का दावा करती है।
वहीं, एसओ थाना सलेमपुर का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर स्टंटबाजों की पहचान कराई जा रही है। पशु क्रूरता, एमवी एक्ट समेत तमाम धाराओं में हुड़दंगियों पर कार्रवाई की जाएगी।