---विज्ञापन---

Ayodhya News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के प्रमुख संतों से की मुलाकात, कहा- लोग दिव्य अयोध्या देखने को उत्सुक

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राम मंदिर ट्रस्ट के संतों और अधिकारियों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान योगी आदित्यनाथ ने इस बात पर जोर दिया कि मंदिर और शहर का विकास उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। बता दें कि मुख्यमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jun 15, 2023 12:43
Share :
UP CM Yogi Adityanath, Yogi Adityanath meet saints, Yogi Adityanath

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राम मंदिर ट्रस्ट के संतों और अधिकारियों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान योगी आदित्यनाथ ने इस बात पर जोर दिया कि मंदिर और शहर का विकास उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। बता दें कि मुख्यमंत्री दो दिवसीय यात्रा पर अयोध्या पहुंचे हैं।

अयोध्या में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति का भी जायजा लिया। वे पूजा-अर्चना करने के लिए हनुमानगढ़ी भी गए और राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया।

---विज्ञापन---

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप ‘धर्मनगरी’ अयोध्या का समग्र विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।

योगी बोले- लोग दिव्य, भव्य, नव्य अयोध्या देखने को उत्सुक हैं

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश और दुनिया के लोग ‘दिव्य, भव्य, नव्य अयोध्या’ देखने के लिए उत्सुक हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अयोध्या आने वाला हर श्रद्धालु और पर्यटक शांति, संतोष और आनंद की विशेष भावना के साथ वापस जाए।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास से भी मुलाकात की और राम मंदिर निर्माण पर चर्चा की। अयोध्या में तीन मंजिला राम मंदिर के भूतल का निर्माण इस साल अक्टूबर तक पूरा होने की राह पर है।

बैठक के दौरान राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा, विहिप के वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम नारायण सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री को बताया गया कि रामपथ (सहादतगंज से नयाघाट तक) का निर्माण 30 प्रतिशत पूरा हो चुका है और 31 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा।

मांस, शराब का सेवन प्रतिबंधित होना चाहिए: योगी

योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को एक धार्मिक नगरी बताते हुए कहा, “जन भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए और यहां मांस और शराब का सेवन प्रतिबंधित होना चाहिए।”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या को चौबीसों घंटे पेयजल सुविधा वाला शहर बनाने के लिए जल कार्य योजना और जल संतुलन योजना तैयार की जाए। उन्होंने अयोध्या में भूमिगत सीवर नेटवर्क के निर्माण और इसके सौर ऊर्जा संचालित शहर के रूप में विकास पर भी जोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या जल्द ही विश्वस्तरीय शहरों में गिना जाएगा और सनातन धर्म का केंद्र बिंदु होगा।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jun 15, 2023 12:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें