Ayodhya Railway Station: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। प्रभु श्री राम जब यहां विराजमान होंगे, तो अयोध्या नगरी राम नाम से सराबोर हो जाएगी। इससे पहले और बाद में कई कार्यक्रम होंगे। अयोध्या को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक बनाने के लिए कार्यक्रम जोर-शोर से चल रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 30 दिसंबर को अयोध्या जा रहे हैं। पीएम मोदी में इस दिन यहां बन रहे भव्य रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। अयोध्या के रेलवे स्टेशन को नया रूप दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि अयोध्या का रेलवे स्टेशन आखिर कैसा दिखने वाला है और इसकी क्या खासियत होगी।
प्रभु श्रीराम मंदिर का शेप
खास बात यह है कि अयोध्या का रेलवे स्टेशन प्रभु श्रीराम मंदिर के आकार में बनाया जा रहा है। इस स्टेशन का नाम बदला गया है। अब अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम ‘अयोध्या धाम’ होगा। स्टेशन का रंग-रोगन, साफ-सफाई और निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है। इस रेलवे स्टेशन में पुरातन और आधुनिकता का समावेश किया गया है।
अयोध्या जंक्शन हुआ “अयोध्या धाम” जंक्शन
---विज्ञापन---भारत के यशस्वी मा॰ प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम, जनभावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप, परिवर्तित कर #अयोध्या_धाम_जंक्शन कर दिया गया है..
1/2.. pic.twitter.com/WHKpAb5wmO
— Lallu Singh (Modi Ka Parivar) (@LalluSinghBJP) December 27, 2023
#WATCH | Uttar Pradesh Deputy CM KP Maurya today inspected the ongoing works to revamp Ayodhya railway station ahead of its inauguration pic.twitter.com/UO290RnMjR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 26, 2023
भव्य रेलवे स्टेशन की आधुनिक सुविधाओं में जहां एक ओर लिफ्ट, टूरिस्ट इंफॉर्मेंशन सेंटर और मेडिकल फैसिलिटी मौजूद रहेगी तो वहीं पुरातन का समावेश करते हुए प्लेटफॉर्म, साइनबोर्ड, एस्केलेटर और दीवारों पर चित्रित भगवान राम के भित्ति चित्र लगाए जा रहे हैं।
Ayodhya Railway Station first look…. #AyodhyaDham #AyodhyaRamTemple pic.twitter.com/L8FRq20VV0
— Anurag Srivastava (@anuragashk) December 25, 2023
यह रेलवे स्टेशन जितना आधुनिक होगा तो वहीं इसका पौराणिक महत्व भी है। यह बाहर से एक भव्य मंदिर की तरह बना है जबकि अंदर से कई मॉडर्न सुविधाओं से लैस है। सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।
Newly Built Ayodhya Railway station…😍pic.twitter.com/lIqB0ux2H3
— Risinghindu (@rising_hindu) December 23, 2023
पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल के अनुसार, उद्घाटन के अवसर पर पीएम रेल को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वे एयरपोर्ट के बगल वाले ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक का सफर तय करेंगे। इसे रोड शो के रूप में आयोजित किया जाएगा। रेलवे ने राम मंदिर के पहले 100 दिनों के दौरान अयोध्या जाने वाले टूरिस्ट के लिए देशभर के विभिन्न हिस्सों से एक हजार से ज्यादा ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।
30 दिसंबर को होगा उद्घाटन
एयरपोर्ट के फर्स्ट स्टेज के साथ ही रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 30 दिसंबर को होगा। उद्घाटन समारोह 22 जनवरी के बाद रोजाना करीब 50 से 55 हजार लोगों की अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। प्रशासन ने इसके लिए कमर कस ली है। इससे पहले प्रभु श्री राम की अयोध्या नगरी में बच्चे रामायण के पात्रों की वेशभूषा पहने अयोध्या में घर-घर गए। जहां उन्होंने लोगों को इस समारोह का न्योता दिया।
ये भी पढ़ें: गर्भगृह में विराजेगी भगवान राम के बाल स्वरूप की प्रतिमा, कुछ ऐसा होगा मंदिर का नक्शा