---विज्ञापन---

Atiq Ashraf Murder: अतीक-अशरफ की हत्या में एसआईटी की जांच शुरू, क्राइम सीन होगा रीक्रिएट

Atiq Ashraf Murder: प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के बाहर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच भी एसटीएफ को सौंपी गई है। एएनआई के अनुसार एसटीएफ जल्द ही अतीक और अशरफ की हत्या वाला क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी। एसआईटी की टीम यह भी जांच करेगी कि पुलिसकर्मियों को हमलावरों को पकड़ने की कोशिश […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Apr 18, 2023 16:55
Share :
Atiq Ashraf Murder, SIT Investigation, Prayagraj News, UP STF, Crime Scene, UP News

Atiq Ashraf Murder: प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के बाहर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच भी एसटीएफ को सौंपी गई है। एएनआई के अनुसार एसटीएफ जल्द ही अतीक और अशरफ की हत्या वाला क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी। एसआईटी की टीम यह भी जांच करेगी कि पुलिसकर्मियों को हमलावरों को पकड़ने की कोशिश और उन्हें काबू करने में कितना समय लगा।

दोनों हत्याओं की होगी जांच

गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या करने के लगभग दो दिन बाद रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो विशेष जांच दलों (एसआईटी) के गठन की घोषणा की थी। ताकि दोनों हत्याओं की जांच की जा सके। प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा की ओर से रविवार को जारी एक आदेश के अनुसार, जांच के लिए अतिरिक्त डीसीपी (अपराध) सतीश चंद्र की अध्यक्षता वाली पहली एसआईटी का गठन किया गया है।

---विज्ञापन---

जांच के लिए बनी हैं दो एसआईटी

एएनआई के अनुसार, पहली जांच की निगरानी के लिए दूसरी एसआईटी बनाई गई है। इस एसआईटी का नेतृत्व एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर करेंगे। इसके सदस्य के रूप में प्रयागराज के पुलिस आयुक्त और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक भी होंगे। यूपी के पुलिस महानिदेशक आरके विश्वकर्मा की ओर से रविवार को जारी एक आदेश में कहा गया है।

कसारी मसारी में दफनाए गए अतीक और अशरफ

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बदमाशों ने अतीक और अशरफ को काफी नजदीक से गोली मारी थी। मुख्यमंत्री योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए न्यायिक आयोग गठित करने का आदेश दिया। रविवार को प्रयागराज के कसारी मसरी इलाके में अतीक और अशरफ को दफनाया गया था।

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Apr 18, 2023 04:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें