Atiq Ashraf Murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित कसारी मसारी कब्रिस्तान में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को दफनाया गया। इस दौरान भारी संख्या में फोर्स के कब्रिस्तान के आसपास लगाया गया था। वहीं देर रात अतीक के दोनों नाबालिग बेटों को भी पुलिस अभिरक्षा में कब्रिस्तान लाया गया। जबकि यहां पहले से अशरफ की पत्नी जैनब और बेटियां मौजूद थीं।
शनिवार देर रात हुई थी अतीक और अशरफ की हत्या
जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज ले जाते समय तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद तीनों ने मौके पर ही सरेंडर किया था। वहीं रविवार देर रात पोस्टमार्टम के बाद अतीक और अशरफ के शवों को रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया गया।
Uttar Pradesh | Bodies of mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed brought to the grave at Kasari Masari burial ground in Prayagraj. pic.twitter.com/nisTU4qdRW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 16, 2023
---विज्ञापन---
अशरफ की पत्नी और बेटियां रही मौजूद
भारी सुरक्षा के बीच अतीक और अशरफ के शवों को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान ले जाया गया। यहां अशरफ की पत्नी जैनब और उसकी बेटियां मौजूद थीं। पुलिस अधिकारियों की ओर से बताया गया था कि कब्रिस्तान से 300 मीटर का एरिया पुलिस ने सील कर दिया था। यहां चुनिंदा लोगों के अलावा किसी को भी जाने की अनुमति नहीं थी।
बाल सुधार गृह से लाए गए अतीक के बेटे
देर रात बाल सुधार गृह से अतीक के दोनों बेटों को भी लाया गया। इसके बाद रात में ही अशरफ की पत्नी, उसकी बेटी और अतीक के दोनों नाबालिग बेटों की मौजूदगी में दोनों के शवों को दफनाया गया। बता दें कि शनिवार को ही अतीक के बेटे असद का शव भी इसी कब्रिस्तान में दफनाया गया था। कसारी मसारी कब्रिस्तान में ही अतीक की मां और पिता को भी दफनाया गया था।