Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में एक वक्त अतीक अहमद का खौफ अपने चरम पर था। कई सरकारें और गईं… लेकिन अतीक का माफिया राज बढ़ता गया। इसमें अतीक ने अपने कुनबे को भी शामिल कर लिया।
अतीक का भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ भी उसके साथ हो गया। इतनी ही नहीं, अतीक के बेटे भी पिता की विरासत को संभालने लगे, लेकिन प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद सरकार ने अतीक की कमर तोड़ने का काम किया। इस रिपोर्ट में जानें कैसे-कैसे मिट्टी में मिला अतीक का गैंग।
और पढ़िए – UP News: गाजियाबाद में भीषण अग्निकांडः राख हुई पूरी फैक्ट्री, रातभर जुटी रही दमकल की 15 गाड़ियां
24 फरवरी को हुआ उमेश पाल हत्याकांड
हालांकि कई गंभीर मुकदमों में जेल में बंद अतीक और उसके भाई अशरफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही थी। लेकिन प्रयागराज में 24 फरवरी को हुई उमेश पाल और उनके दो सुरक्षा गार्डों की हत्या के बाद अतीक के गैंग के खात्मे की कहानी शुरू हुई। दिन दहाड़े उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए प्रयागराज में हत्याकांड को अंजाम दिया गया। इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करना शुरू कर दिया।
10 दिन में दो आरोपियों का एनकाउंटर
28 फरवरी को प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अरबाज को एक मुठभेड़ में मार गिराया। यह कार्रवाई उमेश पाल की हत्या के चौथे दिन ही कर दी गई थी। इसके बाद 6 मार्च को प्रयागराज पुलिस की एक और मुठभेड़ होती है और इस बार अतीक गैंग का गुर्गा उस्मान चौधरी मारा जाता है। पूरे मामले में यूपी एसटीएफ को लगाया गया था। अब पुलिस बाकी के फरार आरोपियों की तलाश में लगी थी।
13 अप्रैल को असद और गुलाम मारे गए
इसी बीच 12 अप्रैल को उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद को साबरमती और उसके भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लेकर आया जाता है। 13 अप्रैल को दोनों की प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में पेशी थी, तभी एक खबर सामने आती है कि उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में अतीक के बेटे व उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद और शूटर गुलाम की एनकाउंटर में मौत हो गई है। यानी उमेश पाल हत्याकांड के चार आरोपी मुठभेड़ में ढेर हो गए।
अतीक की पत्नी फरार
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार है। उसके खिलाफ पुलिस ने इनाम घोषित किया है। वह अभी तक पुलिस की गिरफ्त नहीं आई है। खबरों और सूत्रों की मानें तो प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में असद को सुपुर्द-ए-खाक करते वक्त वह प्रयागराज में देखी गई थी, हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
अतीक और अशरफ की हत्या
इसी बीच 15 अप्रैल यानी शनिवार को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज ले जाते समय अतीक अहमद और अशरफ की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। यानी आंकड़ों की बात करें तो उमेश पाल हत्याकांड के चार आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर किया, जबकि दो (अतीक और अशरफ) की हत्या कर दी गई। यानी छह लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
और पढ़िए – उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Edited By