---विज्ञापन---

प्रयागराज: ‘रूम नंबर 203 में बना था अतीक-अशरफ को मारने का प्लान…’, होटल से SIT को मिले दो मोबाइल

Atiq Ahmed-Ashraf murder case: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्याकांड की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) शनिवार को उस होटल तक पहुंची, जहां तीनों हमलावर ठहरे थे। एसआईटी को रूम नंबर 203 से दो मोबाइल बरामद हुए हैं। हालांकि उनमें सिम नहीं है। एसआईटी ने होटल से एक अप्रैल से […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 22, 2023 16:29
Share :
Atiq Ahmed-Ashraf murder case, SIT, Prayagraj hotel
Atiq Ahmed-Ashraf murder case

Atiq Ahmed-Ashraf murder case: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्याकांड की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) शनिवार को उस होटल तक पहुंची, जहां तीनों हमलावर ठहरे थे। एसआईटी को रूम नंबर 203 से दो मोबाइल बरामद हुए हैं। हालांकि उनमें सिम नहीं है। एसआईटी ने होटल से एक अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच आए सभी गेस्ट की लिस्ट, आईडी और एंट्री बुक अपने कब्जे में ली है। डीवीआर भी लिया है।

बताया जा रहा है कि मोबाइल में कई लोगों के नंबर सेव हैं। संभावना है कि एसआईटी को जांच में मोबाइल और अन्य साक्ष्य जांच में अहम मदद करेंगे। कॉल डिटेल खंगाली जा रही है।

---विज्ञापन---

ई-रिक्शा से अतीक-अशरफ की रेकी करते थे हमलावर

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शूटर लवलेश तिवारी, सुमित उर्फ सनी सिंह और अरुण मौर्या ने सरेंडर के बाद पूछताछ में बताया था उन्होंने बस अड्डे और स्टेशनों पर रात गुजारी थी। हालांकि जब उन्हें रिमांड पर लिया गया और कड़ाई से पूछताछ की गई तो सभी टूट गए। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन और खुल्दाबाद थाने के बीच स्थित होटल स्टे इन में कमरा लिया था। हत्याकांड से पहले उन्होंने अपना-अपना सिम मोबाइल से निकालकर फेंक दिया था। एक शख्स से बाइक भी मांगी थी, लेकिन नहीं मिली तो ई-रिक्शा से अतीक-अशरफ की रेकी करते थे।

13 अप्रैल को हमलावरों ने लिया था कमरा

प्रयागराज के होटल के कर्मचारी मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों हमलावर कमरा नंबर 203 में रुके थे। उन्होंने अपनी-अपनी आईडी भी दी थी। पुलिस छापेमारी करने आई थी। उन्हें जो भी रिकॉर्ड मिला है, उसे अपने साथ लेकर गई है। हमलावर 13 अप्रैल को होटल में ठहरने आए थे।

15 अप्रैल को तीन हमलावरों ने मार दी थी गोली

उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस हिरासत में रहे अतीक और उसके भाई दोनों को पिछले शनिवार की रात पत्रकार बनकर तीन लोगों ने नजदीक से गोली मार दी थी। घटना होने पर उन्हें नियमित चिकित्सा जांच के लिए प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज में ले जाया जा रहा था। हत्यारों को हिरासत में लिया गया है और उनकी पहचान अरुण मौर्य, लवलेश तिवारी और सनी के रूप में की गई। 

यह भी पढ़ें: पुंछ में सेना के वाहन पर 7 आतंकियों ने किया था हमला; दहशतगर्दों की तलाशी के लिए सेना ने उतारे हेलिकॉप्टर और ड्रोन

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Apr 22, 2023 04:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें