उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 26 साल की निक्की की हत्या का मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। पुलिस जांच कर रही है, राज्य और राष्ट्रीय महिला आयोग ने रिपोर्ट मांग ली है। वहीं, इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसी बीच यूपी के ही अमरोहा से दहेज से जुड़ी हिंसा का एक और मामला सामने आया है। यहां भी एक महिला को आग के हवाले कर दिया गया।
मामला अमरोहा के नारंगपुर गांव का बताया जा रहा है। यहां 32 साल की पारुल एक ट्रेनी नर्स थी। उसे घरवालों ने आग के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस ने एक कांस्टेबल समेत परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला इतनी गंभीर रूप से जली हुई थी कि उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया।
आरोप है कि बरेली में तैनात कांस्टेबल देवेंद्र और उनके परिवार वालों ने मिलकर पारुल को जिंदा जलाने की कोशिश की है। इसको लेकर पारुल के भाई ने शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें छह लोगों के नाम हैं। आरोपियों में पारुल का पति देवेंद्र, सास और चार रिश्तेदार सोनू, गजेश, जितेंद्र और संतोष शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सभी छह आरोपी फिलहाल लापता हैं।
पारुल की मां का कहना है कि पड़ोसियों ने उन्हें इसकी जानकारी दी। जब वह पहुंचीं तो उनकी बेटी दर्द से तड़प रही थी, वह बुरी तरह जली हुई थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, हालांकि उसकी हालत इतनी गंभीर थी कि उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। फिलहाल वह ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
यह भी पढ़ें : निक्की हत्याकांड मामले में नया मोड़, अब निक्की के भाई पर लगे आरोप
13 साल पहले देवेंद्र और पारुल की शादी हुई थी। दोनों के जुड़वां बच्चे हैं, जिनमें एक लड़का और एक लड़की शामिल हैं। अब परिवार का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर पारुल को लगातार परेशान किया जा रहा था। इसी बीच उसके जलाए जाने की खबर सामने आई, जिससे पूरे परिवार पर कहर टूट पड़ा।