---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

फ्लैट खरीदारों ने NBCC-गौर पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- CBI जांच के बाद ही मिलेगा इंसाफ

Noida News: फ्लैट खरीदारों ने रविवार को NBCC-गौर के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर जमकर नारेबाजी की। खरीदारों का आरोप है कि कोर्ट रिसीवर और एनबीसीसी-गौर मिलकर धांधली कर रहे हैं। उनके घरों से कमाई कर रहे हैं। दूसरी तरफ, कोर्ट रिसीवर ऑफिस ने खरीदारों के फ्लैटों के ऊपर पेनाल्टी चार्ज लगा दिया।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: May 4, 2025 22:09
Amrapali Flat buyers
Amrapali Flat buyers

Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली से परेशान फ्लैट खरीदारों ने रविवार को NBCC-गौर के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर जमकर नारेबाजी की। खरीदारों का आरोप है कि NBCC ने अपने नए लॉन्च किए हुए प्रोजेक्ट को वर्तमान मार्केट रेट से काफी कम कीमत पर गौर बिल्डर को दे दिया। गौर बिल्डर इस फ्लैट को लगभग दोगुने कीमत पर नए निवेशकों को बेचकर भारी मुनाफा कमा रहा। इससे आम्रपाली के घर खरीदारों के साथ सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। खरीदारों ने कोर्ट रिसीवर और एनबीसीसी-गौर की धांधली के खिलाफ सीबीआई और एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट से जांच की मांग की।

फ्लैटों पर लगाया पेनाल्टी चार्ज

---विज्ञापन---

फ्लैट खरीदारों का कहना है कि NBCC (National Buildings Construction Corporation) उनके फ्लैट मिलने की समय सीमा को लगातार बढ़ा रहा है। ऐसे में खरीदार चिंतित हैं कि उन्हें घर कब मिलेगा। खरीदारों का आरोप है कि कोर्ट रिसीवर और एनबीसीसी-गौर मिलकर धांधली कर रहे हैं। उनके घरों से कमाई कर रहे हैं। दूसरी तरफ, कोर्ट रिसीवर ऑफिस ने खरीदारों के फ्लैटों के ऊपर पेनाल्टी चार्ज लगा दिया। इससे चलते भी लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि इतने साल इंतजार करने के बाद उनके फ्लैट मनमाने तरीके से कैंसिल किए गए। वहीं वेरोना हाइट्स और ड्रीम वैली-2 के घर खरीदार भी शामिल हुए।

पिछले दो सालों से काट रहे चक्कर

---विज्ञापन---

पीड़ित घर खरीदारों का कहना है कि वह पिछले दो सालों से कोर्ट रिसीवर ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने रिसीवर ऑफिस में एप्लीकेशन दिया हुआ है। हर बार एक अगली तारीख मिल जाती है। उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती। खरीदारों का कहना है कि अब वह कोर्ट रिसीवर और एनबीसीसी-गौर की धांधली के खिलाफ सीबीआई और एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट से जांच की मांग करते हैं।

प्रदर्शन रहेगा जारी

घर खरीदारों का आरोप है कि कोर्ट रिसीवर ऑफिस मनमाने तरीके से काम कर रहा है। जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब यह खरीदारों का प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा।

HISTORY

Edited By

Md Junaid Akhtar

First published on: May 04, 2025 10:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें