---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

काल भैरव मंदिर में पुजारी ने उतारी ने अमित शाह की नजर, सीएम योगी भी थे मौजूद, देखें वीडियो

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर काशी (वाराणसी) पहुंचे हैं। 24 जून को पहली बार वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक से पहले अमित शाह ने काल भैरव मंदिर में पूजा और विशेष आरती की।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Jun 23, 2025 21:18
Amit Shah
काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना करते सीएम योगी के साथ गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे हैं। 24 जून को वाराणसी के होटल ताज गंगे में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित की गई है, जिसकी अध्यक्षता अमित शाह करेंगे। एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने उनका स्वागत किया और इसके बाद अमित शाह का काफिला काशी के काल भैरव दरबार पहुंचा।

काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना

काल भैरव मंदिर में अमित शाह ने पूजा-अर्चना की। उन्होंने विशेष आरती भी की। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मंदिर का एक पुजारी अमित शाह की नजर उतारता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में सीएम योगी भी अमित शाह के साथ नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के चलते काशी में तमाम बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उनके कई मंत्री, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई बड़े नेता काशी में मौजूद हैं।

वाराणसी में आयोजित की गई मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक

बता दें कि 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक 24 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। यह पहली बार है जब इस बैठक का आयोजन वाराणसी में हो रहा है। अब तक यह बैठक राजधानी में होती रही है, लेकिन यह पहली बार है जब इसका आयोजन राज्य की राजधानी से बाहर किया जा रहा है। इस बैठक को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। काल भैरव मंदिर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।


यह भी पढ़ें : कौन हैं इटावा में कथा करने वाले शख्स? जिनकी जाति पूछकर हुई पिटाई, खुद बताई सच्चाई

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में चारों राज्यों के मुख्य सचिव, गृह मंत्रालय, नीति आयोग और अन्य विभागों के कई अधिकारी हिस्सा लेने वाले हैं। इससे पहले 24वीं बैठक उत्तराखंड में हुई थी। बैठक में राज्यों की सीमाओं, बुनियादी ढांचे और आपसी समन्वय को लेकर चर्चा की जाएगी।

First published on: Jun 23, 2025 09:18 PM

संबंधित खबरें