---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

दोस्‍ती का खूनी अंजाम! सुनील की पत्‍नी पूनम और हत्‍यारे चंदन में थी फ्रेंडशिप? पुल‍िस के हाथ लगी चैट

Amethi Murder Case: अमेठी हत्याकांड में पुलिस को पूनम की चैट और वीडियो कॉल के साथ कुछ ऐसी तस्वीरें भी मिली हैं। इससे साबित होता है कि पूनम, चंदन के साथ पहले से संपर्क में थी। हालांकि पूनम और उसके परिवार ने मुकदमा भी दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Author Edited By : Nandlal Sharma Updated: Oct 4, 2024 13:15
मिली जानकारी के मुताबिक चंदन वर्मा ने हत्याकांड को अंजाम देने से पहले व्हाट्स ऐप स्टेटस लगाया था, जिसमें मर्डर की बात की थी।
मिली जानकारी के मुताबिक चंदन वर्मा ने हत्याकांड को अंजाम देने से पहले व्हाट्स ऐप स्टेटस लगाया था, जिसमें मर्डर की बात की थी।

Amethi Murder Case: अमेठी में दलित शिक्षक और उसके पूरे परिवार की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक दलित शिक्षक की पत्नी पूनम और चंदन वर्मा के बीच जान पहचान थी। इस संबंध की पुष्टि दोनों के वीडियो कॉल और तस्वीरों से हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक चंदन और पूनम का प्रेम प्रसंग चल रहा था।

ये भी पढ़ेंः आखिर क्यों शैतान बना चंदन वर्मा? कौन था 5वां श‍िकार? Whatsapp स्‍टेटस लगाकर दी थी खुली चेतावनी

---विज्ञापन---

चंदन वर्मा हत्याकांड को अंजाम देने से पहले एक मंदिर में दर्शन करने गया था। इसके बाद वह सीधे शिक्षक के घर पहुंचा और पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक आरोपी चंदन वर्मा खुद को गोली मारकर आत्महत्या करना चाहता था। घटना को अंजाम देने से पहले चंदन ने व्हाट्स ऐप पर स्टेटस लगाया था कि जल्द ही पांच हत्याएं होंगी।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक हत्याकांड को चंदन ने अंजाम दिया है। पुलिस को पूनम के मोबाइल से चंदन वर्मा के साथ हुई चैट और वीडियो कॉल की जानकारी मिली है। इससे साबित होता है कि पूनम का चंदन से अफेयर था। पुलिस को पूनम और चंदन की साथ में कुछ तस्वीरें भी मिली हैं। माना जा रहा है पुलिस जल्द ही इस घटना का खुलासा कर देगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः अश्‍लील हरकत से मना क‍िया तो मारे थप्‍पड़, 47 दिन तक सोती रही पुलिस! गोलियों की भेंट चढ़ा पूरा परिवार

हालांकि घटना में सवाल रायबरेली पुलिस पर भी है कि आखिर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी उसने चंदन को गिरफ्तार नहीं किया और वह खुलेआम घूमता रहा। पुलिस चुपचाप हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।

क्या है अमेठी का मामला

बता दें कि अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे के पास एक सरकारी स्कूल के दलित शिक्षक, उनकी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की हत्या का आरोप चंदन पर है। अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि 35 वर्षीय सुनील सरकारी शिक्षक थे, जो अहोरवा भवानी चौराहे पर किराए के मकान में रहते थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुनील की पत्नी (32) बेटी दृष्टि (6) और एक साल की बेटी की भी मौत हो गई है। सुनील रायबरेली के रहने वाले थे और पन्हौना स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षक थे।

First published on: Oct 04, 2024 11:58 AM

संबंधित खबरें