Aligarh Shivani case: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ उसकी मां भाग गई। इस मामले के सामने आते ही हड़कंप मच गया। एक मां के लिए उसकी बेटी की खुशियां सबसे आगे होती हैं, लेकिन अलीगढ़ में तो मां ने ही अपनी बेटी के बसने वाले घर को उजाड़ दिया। शिवानी नाम की लड़की जिसकी 4 महीने पहले शादी तय हुई थी और 16 अप्रैल को को वो विवाह के बंधन में बंधने वाली थी। इससे पहले ही शिवानी की मां ने ऐसा कांड कर दिया कि घर से नगदी और जेवर लेकर अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। अब शिवानी ने मीडिया से बात करते हुए प्रशासन से खास अपील की है। आइए जान लेते हैं कि पीड़िता ने क्या कहा…
शादी से पहले सास संग भागा दूल्हा
यूपी के अलीगढ़ की शिवानी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी। उसने बताया कि जिससे उसकी शादी होने वाली थी उसका नाम राहुल था। शिवानी ने बताया कि 3-4 महीने से मेरी मां और राहुल की फोन पर बात चल रही थी। शादी से 10 दिन पहले वो राहुल के साथ भाग गई। शिवानी ने बोला की उन्हें उनकी मां से तो कोई मतलब है नहीं, उनके लिए वो मर चुकी है।
यह भी पढ़ें: मेरठ की ‘मुस्कान’ कैसे बनी बिजनौर की शिवानी, तरीका अलग पर सेम कहानी
सारे पैसे और जेवर लेकर भागी मां
शिवानी ने कहा कि हमें अपनी मां से अब कोई मतलब नहीं है, लेकिन हमारे पैसे और जेवर वापस मिल जाएं। उसने कहा कि हमारी अलमारी में साढ़े तीन लाख रुपये कैश और 5 लाख रुपये का जेवर रखा था। राहुल के कहने पर मेरी मां घर में रखे सारे पैसे और जेवर लेकर भाग गई है। वो हमारे घर में 10 रुपये भी नहीं छोड़कर गई है कि हम चाय-पापे खा लें।
प्रशासन से की खास अपील
लड़की ने प्रशासन से अब मदद की गुहार लगाई है। उसने कहा कि हमारे पास अब कुछ भी नहीं बचा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन से हमारी मांग है कि हमारे सारे पैसे और जेवर हमें वापस मिलना चाहिए। इसके बाद हमारी मां हमारी ओर से कहीं भी जाकर मरे, हमें उससे कुछ मतलब नहीं है और न ही कोई रिश्ता बचा है। लड़की ने बताया कि हमें 8 अप्रैल की शाम साढ़े चार बजे पता लगा कि मेरी मां मेरे होने वाले दूल्हे के साथ भाग गई।
यह भी पढ़ें: प्रेमिका ने बुलाया पर टकराया जीजा, खतरनाक नतीजा, बिहार से आई बड़ी खबर