Aligarh Saas Damad Case: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की सास-दामाद की प्रेम कहानी ने लोगों को हैरान कर दिया। अपनी बेटी की शादी से 9 दिन पहले अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास वापस आ गई है। मगर उसके गांव की महिलाओं में उसे लेकर काफी गुस्सा है। महिलाओं का कहना है कि उसने देश और समाज का नाम बदनाम किया है। 40 साल की महिला ने 20 साल के बेटे समान दामाद के साथ भागकर वो काम किया है जो बहुत ही शर्मनाक है। मंडराक गांव की महिलाओं में अनिता उर्फ सपना को लेकर काफी आक्रोश है। महिलाओं का कहना है कि वो घर से चोरी करते फरार हुई है जबकि अनिता का कहना है कि वो सिर्फ 200 रुपये और अपना फोन लेकर घर से गई थी।
जितेंद्र नहीं करता था अनिता से मारपीट
जहां अनिता ने अपने पति जितेंद्र पर आरोप लगाए थे कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था और गंदी गाली देता था। वहीं गांव की महिलाओं का कहना है कि जितेंद्र तो बहुत अच्छा इंसान है। उसने कभी ऊंची आवाज में अनिता से बात नहीं की तो मार पिटाई की बात तो बहुत दूर की है। उस पर मार पिटाई के लगाए इल्जाम झूठे हैं। वहीं कुछ महिलाओं का कहना है कि वो झूठी थी और बहुत ज्यादा झूठ बोलती थी।
यह भी पढ़ें: मेरठ में एक और ‘मुस्कान’… पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुली पत्नी की पोल, सांप निकला बेगुनाह
घर से पैसे लेकर फरार हुई है वो
महिलाओं का कहना है कि अनिता घर से पैसे लेकर फरार हुई है। उसने 1 लाख 20 हजार तो दूध वाले से ये कहकर लिए थे कि उसकी बेटी की शादी के लिए जरूरत है। इसके अलावा कई और लोगों से भी उधार पैसे लेकर वो लड़की की शादी के लिए बनाए जेवर लेकर वो फरार हुई है।
अनिता को अपनाने को हैं तैयार
गांव की महिलाओं का कहना है कि वो चाहते हैं कि अनिता घर से जो पैसे और जेवर लेकर गई थी वो वापस कर दे। इसके अलावा गांव की एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि अगर वो हमारे साथ चलने को तैयार है तो हम उसे अपने साथ ले जाने के लिए राजी हैं। हम उसकी शादी करके लाए थे कोई भगा कर तो लाए नहीं थे।
राहुल पर लगाए जादू-टोने के आरोप
बूढ़ी महिला ने कहा कि अनिता तो कभी खेत में भी नहीं गई काम के लिए। उसकी शादी को 19 साल हो गए और सब सही चल रहा था। उस लड़के ने ही कोई जादू किया है जो उसका दिमाग खराब हो गया। वहीं कुछ महिलाओं ने तो ये भी कहा कि वो तो जीतू (जितेंद्र) को मरवा ही देती, लेकिन वो तो किस्मत से बच गया।
यह भी पढ़ें: ‘अमर’ इश्क ने छीना 3 बच्चों का बाप, कैमरे पर पत्नी बोली-क्यों किया पाप?