Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मंगलवार को अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद बवाल हो गया। दोनों से एक दूसरे पर काफी देर तक पथराव हुआ। मौके पर खड़ी करीब एक दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। करीब 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कई थानों का फोर्स गांव पहुंचा
जानकारी के मुताबिक, यह घटना अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र के समस्तीपुर कीरत गांव की है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मडराक के गांव कीरत में दो पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स गांव भेजी गई। फिलहाल स्थिति सामान्य है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपियों की शिनाख्त और तलाश जारी
एसएसपी ने बताया कि जिन लोगों ने कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। गांव में पुलिस पीकेट के अलावा पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। एसएसपी ने खुद गांव पहुंचकर ग्रामीणों से अपील की है कि कोई भी कानून को हाथ मना ले। शांति बनाए रखें। उधर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।
गांव में पहली बार निकाली जा रही थी रैली
बताया गया है कि गांव में अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर कार्रक्रम पहली बार हो रहा था। गांव के बघेल समाज के युवक बाइकों से रैली निकाल रहे थे। आरोप है कि तभी ठाकुर समाज के युवक वहां पहुंचे और पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद देखते ही देखते हालात बिगड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू में किया।