Aligarh News: एक सास के लिए उसका दामाद बेटे के समान होता है, वो अपनी बेटी की शादी के लिए उसके पैदा होने वाले दिन से ही सोचने लगती है। धीरे-धीरे पैसे जोड़ती है और गहने बनाती है, लेकिन अब तो उल्टी गंगा बह रही है और कलयुग के जमाने में बेटी की जगह उसकी मां ही होने वाले दूल्हे के साथ भाग गई। दरअसल अलीगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सास का दिल अपने ही होने वाले दामाद पर आ गया। वो बेटी की शादी के 9 दिन पहले ही उसके साथ भाग गई। जिस घर में शादी का माहौल था वहां अब मातम सा छा गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
कहां का है ये मामला
ये मामला अलीगढ़ के मडराक का है जहां घर में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं। अभी शादी को सिर्फ 9 दिन ही बाकी थे, उससे पहले ही बेटी की मां होने वाले दामाद के साथ भाग गई। उन्होंने पहले से ही इसकी प्लानिंग की हुई थी जिसकी किसी को कानों कान खबर नहीं हुई। जिस घर में शहनाई बजनी थी वहां अब मातम सा छाया हुआ है और सभी सदमे में हैं।
यह भी पढ़ें: एक देश ऐसा जहां तलाक लेना गैर कानूनी, प्यार न होते हुए भी मजबूरी में निभाना पड़ता है रिश्ता
नकदी और गहने लेकर हुई फरार
हमने आज तक ये सुना था कि बेटी अपने प्रेमी के साथ भाग जाती है और घर से पैसे और गहने भी साथ ले जाती है। अब इसका उल्टा एक मामला सामने आया है जहां बेटी के लिए जोड़े गए गहने और पैसे लेकर उसकी मां भाग गई वो भी होने वाले दामाद के साथ। परिजनों ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा दी है।
शादी से पहले दामाद संग सास हुई फरार, 9 दिन बाद होनी थी शादी
बेटी की शादी के लिए रखे जेवरात कैश भी ले गई अपने साथ
यूपी के अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र का मामला
दूल्हे राजा ने अपनी सास को किया था मोबाइल भेंट
UP के जिला अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र का मामला pic.twitter.com/WygriUJ2GQ
— कलम की चोट (@kalamkeechot) April 9, 2025
सगाई बेटी से और नैन मटक्का सास से
होने वाले दामाद और सास के बीच पहले से ही कुछ तो ऐसा चल रहा था जिसे लोगों ने हल्के में लिया। दरअसल बेटी के होने वाले पति ने अपनी सास को महंगा फोन गिफ्ट किया, दोनों लंबे समय तक एक दूसरे के साथ बातें करते थे। घरवालों ने इस बात को साधारण समझा, उन्हें किया पता था कि उनके बीच क्या चल रहा है। भांडा तो तब फूटा जब शादी से 9 दिन पहले ही दोनों घर से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: Opinion: पति-पत्नी के रिश्ते क्यों पड़ रहे कमजोर? ‘वो’ की लत कब तक…