उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से मारपीट का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक अपार्टमेंट सोसाइटी में बिल्डर और लोगों की मीटिंग चल रही थी। इसी दौरान अचानक माहौल गर्म हो गया और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। यह पूरी घटना मीटिंग रूम में लगे CCTV में कैद हो गई, जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। CCTV फुटेज में मीटिंग में मामूली बहस को मारपीट में बदलते हुए देखा जा रहा है।
अलीगढ़:
---विज्ञापन---ग्रीन अपार्टमेंट में बोर्ड बैठक के दौरान बिल्डर और सोसाइटी के लोगों में मारपीट
अभद्रता और झगड़े की पूरी घटना CCTV में कैद
---विज्ञापन---सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची
बिल्डर पर वसूली और अभद्रता के गंभीर आरोप
थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र का मामला pic.twitter.com/yK9AFheJ0A
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) March 31, 2025
बोर्ड मीटिंग में मारपीट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह CCTV फुटेज अलीगढ़ के ग्रीन अपार्टमेंट सोसाइटी का है। यहां सोसाइटी में रहने वाले लोग और अपार्टमेंट के बिल्डर के बीच किसी बात को लेकर विवाद था, जिसको लेकर बोर्ड मेंबर्स की मीटिंग बुलाई गई। बैठक के दौरान बिल्डर और सोसाइटी के लोगों में कहासुनी शुरू हो गई, जिसके बाद देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। लेकिन अभद्रता और झगड़े की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई।
यह भी पढ़ें: नोएडा में जमीन अलॉटमेंट का रेट बढ़ा, YEIDA ने किसानों के मुआवजे में की बढ़ोतरी
मौके पर पहुंची पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए सोसाइटी के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत किया। सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर पर वसूली और अभद्रता के गंभीर आरोप लगाए। यह मामला थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र का है।