अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में फीस बढ़ाने पर छात्र गुस्से में हैं। पिछले कई दिनों से छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इस विरोध प्रदर्शन को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी का भी समर्थन मिला है। ओवैसी ने AMU में फीस बढ़ाए जाने का विरोध किया है। उन्होंने AMU का यह कदम गलत है। फीस वृद्धि होने से कई गरीब छात्र शिक्षा से वंचित रह जाएंगे।
लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, वे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं। यूनिवर्सिटी को जल्द से जल्द अपनी फीस वृद्धि वापस लेनी चाहिए। एएमयू के कई छात्र पिछड़े इलाकों और बेहद गरीब परिवारों से आते हैं। फीस में 35%-40% की बढ़ोतरी उनके लिए असहनीय है।
सपा सांसद ने भी फीस वृद्धि का किया विरोध
इस पूरे मामले को लेकर संभल से सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क भी AMU में फीस वृद्धि को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने फीस वृद्धि को विरोध कर रहे छात्रों के प्रदर्शन को समर्थन दिया है। सांसद ने मामले को लेकर AMU की कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि फीस वृद्धि एक गलत कदम है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बल प्रयोग करना सही नहीं है। छात्रों को हिरासत में लेकर उनका उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए।
कांग्रेस सांसद ने भी कुलपति को लिखा पत्र
सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी AMU की कुलपति को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि फीस वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों की आवाज को बलपूर्वक दबाना गलत है। फीस वृद्धि से कई गरीब छात्र पढ़ाई से वंचित हो जाएंगे। कुलपति को अपने फैसले पर विचार करना चाहिए।