UP News: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। अखिलेश की ओर से ‘सच्चे हिंदुत्व’ को बचाने की जरूरत वाले बयान पर ओवैसी ने कहा था कि वह सिर्फ मुस्लिमों को बेवकूफ बना रहे हैं।
अखिलेश ने फिर सुनाया ‘सांड समाचार’
सोशल मीडिया पर अखिलेश पिछले कुछ समय में सड़क पर भिड़ते सांडों के वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। इसे लेकर ओवैसी ने कहा कि वह सिर्फ ‘सांड समाचार’ कर रहे हैं। हालांकि मंगलवार को अखिलेश ने एक बार फिर सांड समाचार सुना दिया। अखिलेश ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें दो सांड सड़क पर लड़ते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस ट्वीट के साथ लिखा- आज का ‘सांड समाचार’ : फर्रुखाबाद प्रकरण आज का ‘सांड विचार’ : उप्र में अब ‘सांड युद्ध दर्शन’ को ‘स्टेट एडवेंचर’ घोषित कर देना चाहिए, इस चेतावनी के साथ कि आपकी जान के लिए राज्य की कोई जिम्मेदारी नहीं है।
आज का ‘सांड समाचार’ : फ़र्रुख़ाबाद प्रकरण
आज का ‘सांड विचार’ : उप्र में अब ‘सांड युद्ध दर्शन’ को ‘स्टेट एडवेंचर’ घोषित कर देना चाहिए, इस चेतावनी के साथ कि आपकी जान के लिए राज्य की कोई ज़िम्मेदारी नहीं है। pic.twitter.com/BkfVJHk21q
---विज्ञापन---— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 8, 2023
एक तीर से दो निशाने
अखिलेश ने इस वीडियो के साथ एक तीर से दो निशाने साधे। उन्होंने एक ओर जहां राज्य की बीजेपी सरकार पर तंज कसा तो वहीं ओवैसी पर भी पलटवार कर दिया। बता दें कि कुछ समय पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर समाज को ‘बांटने’ और सत्ता हथियाने के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि सच्चे हिंदुत्व को बचाने की आवश्यकता है।
आज के ‘विशेष सांड समाचार’ का आज़मगढ़ प्रकरण। pic.twitter.com/l1BmXUqB0t
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 4, 2023
अखिलेश ने इससे पहले 1 अगस्त को कौशांबी में लड़ते सांडों का वीडियो पोस्ट किया था। जबकि 4 अगस्त को उन्होंने आजमगढ़ का वीडियो पोस्ट कर इस समस्या पर ध्यान आकर्षित किया था।
इनपुट: मानस श्रीवास्तव