---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘CM से मिलती हैं तो जान को खतरा कैसे’? अखिलेश ने मीडिया के सामने पूजा पाल पर उठाया सवाल

Akhilesh Yadav questioned pooja pal: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से निकाली गई सपा विधायक पूजा पाल का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार पूजा पाल के चिठ्ठी लिखने पर अखिलेश यादव ने मीडिया के सामने सवाल उठाया है कि आखिर पूजा पाल से ये चिठ्ठी लिखवा कौन रहा है। लखनऊ से अशोक कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Aug 25, 2025 20:15
SP Mla Pooja Pal, Akhilesh Yadav, Chief Minister Yogi Adityanath, Uttar Pradesh News, Samajwadi Party, सपा विधायक पूजा पाल, अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश समाचार, समाजवादी पार्टी
सपा विधायक पूजा पाल और अखिलेश यादव।

Akhilesh Yadav questioned pooja pal: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से निष्काषित विधायक़ पूजा पाल की चिट्ठियों ने अखिलेश यादव की चिंता बढ़ा रखी है। निष्कासन के बाद से पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को अब तक दो पत्र लिखे हैं। अखिलेश यादव ने मीडिया के सामने सवाल उठाया है कि आखिर पूजा पाल से ये चिठ्ठी लिखवा कौन रहा है?

चिट्ठी में पूजा पाल ने क्या लगाया आरोप

चिट्ठी में पूजा पाल ने आरोप लगाया कि माफिया अतीक अहमद ने मेरे पति राजू पाल की हत्या की और सपा सरकार में उस पर कोई कार्रवाई तक नहीं हुई। योगी सरकार में अब उनके पति के हत्यारों पर कार्रवाई हुई तो मैने मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की तो सपा को क्या परेशानी हुई? क्या एक पिछड़ी जाति से आने वाली महिला को निकालने से अखिलेश का पीडीए मजबूत हुआ।

अखिलेश यादव ने फिर उठाया सवाल

दरअसल पूजा पाल के मामले में अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा है कि जो पूजा पाल मुख्यमंत्री से मिलती हो आखिर उन्हें किसी से खतरा कैसे हो सकता है। यही नहीं लगातार पूजा पाल के सपा को चिठ्ठी लिखने पर भी अखिलेश यादव ने कहा कि आखिर मीडिया के लोग ये पता करके बताएं कि ये चिठ्ठियां पूजा पाल से कौन लिखवा रहा है? अखिलेश यादव ने ये भी कहा कहीं ये चिठ्ठियां कोई डिप्टी सीएम या कोई बंसल तो नहीं लिखवा रहा है।

पूजा पाल ने सदन में की थी मुख्यमंत्री योगी की तारीफ

दरअसल कुछ दिनों पहले पूजा पाल ने विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की थी। पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या में मुख्य आरोपी अतीक अहमद पर हुई कार्रवाई के लिए योगी की तारीफ की थी। उसके बाद पूजा पाल को सपा से बाहर निकाला गया था। निष्कासन के बाद पूजा पाल ने सपा को दो पत्र लिखकर pda पर सवाल उठाए थे।

यह भी पढ़ें: ‘BJP वाले मार देंगे और हम लोग जेल चले जाएंगे’, पूजा पाल के बयान पर अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी

First published on: Aug 25, 2025 08:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.