Akhilesh Yadav questioned pooja pal: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से निष्काषित विधायक़ पूजा पाल की चिट्ठियों ने अखिलेश यादव की चिंता बढ़ा रखी है। निष्कासन के बाद से पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को अब तक दो पत्र लिखे हैं। अखिलेश यादव ने मीडिया के सामने सवाल उठाया है कि आखिर पूजा पाल से ये चिठ्ठी लिखवा कौन रहा है?
#WATCH | Lucknow, UP: On expelled MLA Pooja Pal's letter, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "It is hard to understand that someone is meeting the CM and having their life threatened by a leader of another party. I cannot comprehend this… Here we could be sent to jail.… pic.twitter.com/0lGsoVcdMS
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 24, 2025
चिट्ठी में पूजा पाल ने क्या लगाया आरोप
चिट्ठी में पूजा पाल ने आरोप लगाया कि माफिया अतीक अहमद ने मेरे पति राजू पाल की हत्या की और सपा सरकार में उस पर कोई कार्रवाई तक नहीं हुई। योगी सरकार में अब उनके पति के हत्यारों पर कार्रवाई हुई तो मैने मुख्यमंत्री योगी की तारीफ की तो सपा को क्या परेशानी हुई? क्या एक पिछड़ी जाति से आने वाली महिला को निकालने से अखिलेश का पीडीए मजबूत हुआ।
Reporter: Pooja Pal has said if anything happens to her then Samajwadi party is responsible..
Akhilesh Yadav: If anything happens in this hall then you are responsible…
Reporter: How am I responsible?
Akhilesh Yadav: So then how are we responsible?
pic.twitter.com/yt9AjOBrSj---विज्ञापन---— Rohini Singh (@rohini_sgh) August 24, 2025
अखिलेश यादव ने फिर उठाया सवाल
दरअसल पूजा पाल के मामले में अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा है कि जो पूजा पाल मुख्यमंत्री से मिलती हो आखिर उन्हें किसी से खतरा कैसे हो सकता है। यही नहीं लगातार पूजा पाल के सपा को चिठ्ठी लिखने पर भी अखिलेश यादव ने कहा कि आखिर मीडिया के लोग ये पता करके बताएं कि ये चिठ्ठियां पूजा पाल से कौन लिखवा रहा है? अखिलेश यादव ने ये भी कहा कहीं ये चिठ्ठियां कोई डिप्टी सीएम या कोई बंसल तो नहीं लिखवा रहा है।
Samajwadi Party expelled MLA Pooja Pal writes a letter to Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav
— ANI (@ANI) August 23, 2025
"… it is possible that I too may be murdered like my husband, if this happens, then I demand from the government & administration that the real culprit of my murder should be… pic.twitter.com/1O451HdPai
पूजा पाल ने सदन में की थी मुख्यमंत्री योगी की तारीफ
दरअसल कुछ दिनों पहले पूजा पाल ने विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की थी। पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या में मुख्य आरोपी अतीक अहमद पर हुई कार्रवाई के लिए योगी की तारीफ की थी। उसके बाद पूजा पाल को सपा से बाहर निकाला गया था। निष्कासन के बाद पूजा पाल ने सपा को दो पत्र लिखकर pda पर सवाल उठाए थे।
यह भी पढ़ें: ‘BJP वाले मार देंगे और हम लोग जेल चले जाएंगे’, पूजा पाल के बयान पर अखिलेश ने तोड़ी चुप्पी