Akhilesh yadav press conference on Apple Hacking Case: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पर प्रेसवार्ता आयोजित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान मंगलवार को पूरे दिन गर्म रहे फोन हैकिंग से जुड़े मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश के 100 करोड़ लोग सरकार के खिलाफ खड़े हैं, जिससे घबराकर सरकार फोन की जासूसी करा रही है।
लोगों की निजता पर हमला करने की हो रही कोशिश
सुना है सत्ताधारी अब विपक्षियों के फ़ोन की जासूसी करवा रहे हैं। विपक्ष की बात सुनने से ज़्यादा अच्छा तो ये है कि सत्ताधारी ‘जनता की आवाज़’ सुन लें तो कम-से-कम उन्हें सुधार का कुछ मौका मिल जाए और फिर महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, ध्वस्त क़ानून व स्वास्थ्य व्यवस्था, महिला अपराध,…
---विज्ञापन---— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 31, 2023
एप्पल की तरफ से मंगलवार को हैकिंग को लेकर एक अलर्ट ने प्रदेश से लेकर देश की सियासत में हलचल मचा दी है। इस अलर्ट के आने के बाद समूचा विपक्ष केंद्र की सरकार हमला बोलने से बाज नहीं आ रहा है तो वहीं सरकार ने खुद पर लग रहे आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया है। इसी गर्मागर्मी के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को सपा मुख्यालय पर प्रेसवार्ता का आयोजन करते हुए इस मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सुबह-सुबह मेरे फोन पर हैक कराने की जानकारी से जुड़ा मेसेज आया। इस तरह का संदेश एप्पल कंपनी की ओर से मोबाइल पर पहुंचा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस लोकतांत्रिक देश में लोगों की निजता पर हमला करने की कोशिश कर रही है। अखिलेश यादव ने सरकार ने इस मामले पर जांच कराने की मांग की है।
सपा की पीडीए साइकिल यात्रा में मिले समर्थन से घबराई है सरकार
अखिलेश यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी से जुड़े बड़े नेताओं के मोबाइल फोन सर्विलांस पर ले लिए गए हैं। अब इसकी जांच जरूरी है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार इसकी जांच करके बताए कि आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है? अखिलेश ने भाजपा की ओर इशारा करते हुए आगे कहा कि समाजवादी पार्टी की पीडीए साइकिल यात्रा के साथ अन्य कार्यक्रमों में जिस प्रकार से लोगों का समर्थन मिल रहा है, उससे सरकार घबराई हुई है, जिसके चलते सरकार फोन की जासूसी करा रही है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर आयोजित हुई थी प्रेसवार्ता
आपको बताते चलें कि मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती थी, जिसके उपलक्ष्य में अखिलेश यादव की ओर से सपा मुख्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान अखिलेश यादव ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला।