---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘मुसलमानों से नहीं कहते कि हमारा रास्ता अलग’, अखिलेश यादव के साथ वायरल वीडियो पर बोले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दोनों के बीच कृष्ण भगवान के नाम और शूद्र विषय पर बहस देखी गई। अखिलेश यादव ने कहा था कि हमारा रास्ता अलग और आपका रास्ता अलग। इस पर अब अनिरुद्धाचार्य ने एक बयान दिया है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 16, 2025 21:53
Akhilesh Yadav
अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया )

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में दोनों एक सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। अखिलेश यादव, अनिरुद्धाचार्य से कुछ सवाल पूछते हैं। जवाब सुनने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि अब हमारे रास्ते अलग-अलग हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। अब इस वीडियो पर अनिरुद्धाचार्य ने टिप्पणी की है।

वायरल वीडियो पर क्या बोले अनिरुद्धाचार्य ?

वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने एक कथा के दौरान कहा कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुझसे कहते हैं कि मेरा रास्ता अलग और उनका रास्ता अलग। क्यों? क्योंकि उनके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर उनके मन मुताबिक नहीं दिया था। मैंने वही उत्तर दिया जो सच था। सोचिए, वह नेता मुझसे कह रहे हैं कि मेरा रास्ता अलग, उनका रास्ता अलग!

---विज्ञापन---

अनिरुद्धाचार्य ने आगे कहा कि वे मुसलमानों से नहीं कहते कि हमारा रास्ता अलग और तुम्हारा रास्ता अलग। वे मुसलमानों से कहते हैं कि जो तुम्हारा रास्ता है, वही हमारा रास्ता है। सोचिए, राजाओं के अंदर जब इस तरह द्वेष है तो इस देश का कल्याण कैसे होगा? ये प्रजा की सेवा कैसे करेंगे?

शुद्र को लेकर शुरू हुई थी बातचीत

बता दें कि वायरल वीडियो में अखिलेश यादव ने अनिरुद्धाचार्य से पूछा था कि जब कृष्ण भगवान का जन्म हुआ था, तो उनका पहला नाम क्या रखा गया था? इस पर अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि जन्म के बाद भगवान के कई नाम रखे गए थे। उन्हें कन्हैया भी कहा गया था। दरअसल शूद्र को लेकर दोनों के बीच बातचीत हुई थी। अखिलेश यादव ने कहा कि हम शूद्र जैसी बातों पर भरोसा नहीं करते।

यह भी पढ़ें : कैसे भिखारी से ‘पीर’ बन गया छांगुर बाबा? असल में पीर कौन होते हैं और उनको ये उपाधि कब मिलती है

अखिलेश यादव ने कहा- हमारा रास्ता अलग

अखिलेश यादव ने कहा कि वर्ण व्यवस्था पर हम भरोसा नहीं करते, हम इसे अच्छा नहीं मानते। इस पर अनिरुद्धाचार्य ने पूछा कि आप इसे अच्छा क्यों नहीं मानते? इस पर अखिलेश यादव ने कहा था कि हमसे बहस मत करो, हम बस इसे नहीं मानते। इसके बाद अनिरुद्धाचार्य ने अखिलेश यादव को वृंदावन आने का निमंत्रण दे दिया। इस पर अखिलेश यादव ने पूछा कि अच्छा बताओ कि कृष्ण भगवान का पहला नाम क्या था? जवाब में अनिरुद्धाचार्य ने कहा था कि उनके कई नाम हैं, पहला नाम कृष्ण, कन्हैया था, वासुदेवनंदन था। जवाब सुनकर अखिलेश यादव ने कहा कि अब हमारा रास्ता अलग और आपका रास्ता अलग।

First published on: Jul 16, 2025 09:53 PM

संबंधित खबरें