Ghaziabad News: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से रविवार शाम को एयर इंडिया एक्सप्रेस की कोलकाता जाने वाली एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर सकती थी। इसके बाद यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की थी। इसके अलावा अहमदाबाद और मुंबई के यात्री भी देर शाम तक फ्लाइट आने का एयरपोर्ट पर इंतजार करते रहे। इसके बाद एयरलाइंस ने यात्रियों को होटल में ठहराया था और सोमवार सुबह फ्लाइट से ले जाने की बात कही थी। इसके बाद सोमवार सुबह भी फ्लाइट की उड़ान भरने में देरी हो गई। जिससे नाराज यात्रियों ने फिर से शिकायत की।
On @AirIndiaX flight IX-1512 from Hindon: technical fault found after boarding, delayed by an hour, no proper facilities at airport, window panes closed due to protocols. Why push airlines beyond capacity and compromise passenger comfort? @DGCAIndia @RamMNK @PMOIndia
---विज्ञापन---— Apoorva Sharad (@SharadApoorva) July 27, 2025
रविवार शाम को तकनीकी खराबी के कारण नही भर सकती थी उड़ान
दरअसल रविवार शाम क को 5:05 पर गाजियाबाद के हिंद र एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1512 को उड़ान भरना था। यात्रियों का आरोप है कि लगभग वह 1 घंटे तक प्लेन में बैठे रहे, मगर लाइट में उड़ान नहीं भरी। जिसका कारण तकनीकी खराबी बताई जा रहा थी। इस मामले से नाराज यात्रियों ने सोशल मीडिया पर एयर इंडिया एक्सप्रेस वीपीएमओ को भी टैग करते हुए शिकायत की थी। बताया गया है कि इसके बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से यात्रियों को पहले दिल्ली ले जाने की बात की गई थी, लेकिन बाद में सोमवार सुबह फ्लाइट से कोलकाता ले जाने की बात कहते हुए होटल में ठहराया गया था।
Flight was recheduled to 6:30am in the morning today. But again delayed post boarding till the time of this post using my mobile network. Why so poor coordination or rather I say why so poor estimation of departure time? @AirIndiaX @DGCAIndia pic.twitter.com/shKLAbwR9o
— Apoorva Sharad (@SharadApoorva) July 28, 2025
सोमवार सुबह फिर उड़ान भरने में हुई देरी
सोमवार सुबह 6.30 पर कोलकाता के लिए इंडियन एयरपोर्ट से उड़ान भरनी थी, लेकिन बोर्डिंग होने के बाद भी यात्रियों को फिर से इंतजार करने के लिए कहा गया। वहीं सोमवार सुबह भी उड़ाना भरने में देरी होने के कारण यात्री काफी नाराज रहे। इस दौरान यात्री अपूर्वा द्वारा फिर से सोशल मीडिया पर शिकायत की गई। जिसके जवाब में कंपनी ने जल्द ही फ्लाइट के उड़ान भरने की बात कही थी।