विमल मिश्रा
उत्तर प्रदेश के आगरा से हाल ही में एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में महिला रोते हुए कहती है कि ‘पुलिस पैसे खाकर बैठी है… मुझे बचाओ। पुलिस मुझे मरने पर मजबूर कर रही है। वो मेरे कपड़े फाड़ता है… मुझे छेड़ता है।’ इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हाइप बनी। लेकिन अब बीच सड़क पर बैठकर हाइवोल्टेज ड्रामा करने वाली इस महिला का सच सामने आया है। दरअसल, इस महिला ने सोशल मीडिया दबाव के जरिए फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। इसके अलावा, पुलिस पर दबाव बनाने के लिए महिला ने सड़क पर बैठकर ये हाइवोल्टेज ड्रामा किया।
आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में मौजूद बिचपुरी चौकी के दरोगा सचिन के उत्पीड़न से परेशान युवती जगदीशपुरा थाने के सामने सड़क पर बैठकर रो रो कर न्याय की गुहार लगा रही है।
पुलिस खुद भक्षक बन चुकी है, बलात्कारी लुटेरी और हत्यारी बन चुकी है, पुलिस का ये रूप पिछले 8 साल में… pic.twitter.com/9kpqw3lkyF
---विज्ञापन---— Girish gohil (@gohil_giri98466) March 23, 2025
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
जानकारी के अनुसार, महिला ने कुछ समय पहले अपने पड़ोसियों पर मारपीट का आरोप लगाया था। साथ ही महिला उनके खिलाफ धारा 115(2), 352 (किसी व्यक्ति पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग करना) और 296 के तहत मुकदमा दर्ज करवा चुकी है। इसी मामले की विवेचक की कार्यवाही को लेकर महिला से पूछताछ की जानी थी, जिसको लेकर महिला ने सड़क पर बैठक कर ये हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इस दौरान महिला ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर: ससुराल में पति को दूध में मिला जहर! पत्नी ने क्यों किया ये कांड?
महिला के ड्रामे पर राजनीति
यह पूरा मामला जिले के थाना जगदीशपुरा का है। पुलिस के अनुसार, सड़क पर बैठकर हाईवॉल्टेज ड्रामा करने वाली महिला पहले से ही दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमे के मामले में आरोपी है और घर छोड़कर भागी हुई है। बता दें कि वीडियो को कई राजनीतिक पार्टियों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अपनी इस पोस्ट में सभी पार्टियों ने राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए और महिला के लिए न्याय की मांग की।