---विज्ञापन---

Triple Talaq: सुबह 4 बजे निकाह…6 बजे तलाक…तलाक…तलाक, UP के आगरा में 2 घंटे में शौहर के क्यों बदले तेवर?

Agra Triple Talaq: उत्तर प्रदेश के आगरा में ट्रिपल तलाक का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने निकाह समारोह के महज दो घंटे बाद अपनी दुल्हन को तीन तलाक बोल दिया। लड़की पक्ष का आरोप है कि दूल्हा दहेज में कार की डिमांड कर रहा था। नहीं मिली तो तलाक […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 14, 2023 21:40
Share :
Triple Talaq, Agra News, UP Police, Dowry Case
Agra Tripple Talaq

Agra Triple Talaq: उत्तर प्रदेश के आगरा में ट्रिपल तलाक का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने निकाह समारोह के महज दो घंटे बाद अपनी दुल्हन को तीन तलाक बोल दिया। लड़की पक्ष का आरोप है कि दूल्हा दहेज में कार की डिमांड कर रहा था। नहीं मिली तो तलाक बोलकर बारात वापस लेकर चला गया। दूल्हे समेत सात लोगों के खिलाफ थाना ताजगंज में केस दर्ज कराया गया है। लड़की वालों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है।

दो बहनों का एक साथ हुआ निकाह

यह पूरा मामला ढोलीखार मंटोला का है। दुल्हन के भाई कामरान वसी ने बताया कि उनकी दो बहनों की शादी बुधवार को एक ही दिन आगरा के फतेहाबाद रोड पर एक मैरिज हॉल में हुई थी। सुबह चार बजे निकाह समारोह के बाद एक बहन के ससुराल वाले चले गए। लेकिन दूसरी बहन डॉली के दूल्हे मोहम्मद आसिफ दहेज में कार न देखकर नाराज हो गए। उनके परिवार ने भी गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि दहेज में अन्य चीजों के अलावा आसिफ को एक कार देने का वादा किया था। उन्होंने मांग की कि डॉली के परिवार को मौके पर ही कार खरीदनी चाहिए या इसके बदले 5 लाख रुपये देने चाहिए।

---विज्ञापन---

जब डॉली के परिवार ने कहा कि वे इतने कम समय में कार या नकदी की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं तो आसिफ ने तीन तलाक बोल दिया और अपने परिवार के साथ वहां से चला गया।

भई ने दर्ज कराया केस, बोला- गिरफ्तारी भी हो

कामरान वासी की शिकायत के आधार पर आसिफ और छह अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वसी ने मांग की है कि एफआईआर में नामित सभी सात लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

---विज्ञापन---

मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 के तहत किसी महिला को तीन बार ‘तलाक’ कहकर तलाक देना एक आपराधिक अपराध है।

यह भी पढ़ें: Gyanvapi Mosque Case: वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद की कार्बन डेटिंग पर फैसला रखा सुरक्षित, 21 जुलाई को आएगा आदेश

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jul 14, 2023 09:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें