Agra dog missing: आगरा के एक होटल से पालतू डॉगी लापता हो गया है। इसे ढूंढने वाले को उसके मालिक 20000 रुपये का नकद इनाम देंगे। चौंकाने वाली बात ये है कि होटल पेट फ्रेंडली था और डॉग मालिक दंपति ने उसका ध्यान रखने के लिए तीन घंटे के 2000 रुपये के हिसाब से एक युवक को रखा था। लेकिन बावजूद इसके उनका डॉगी कहीं गुम हो गया।
अब ये पूरा मामला स्थानीय पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस ने होटल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। डॉगी को आखिरी बार स्थानीय मेट्रो स्टेशन के पास देखा गया है। जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के रहने वाले दीपायन अपनी पत्नी कस्तुरी एक 9 साल की फीमेल डॉग और एक अन्य डॉग के साथ आगरा घूमने पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें: Ratan Tata की पहली मोहब्बत कौन? क्यों आजीवन रहे कुंवारे, सिमी ग्रेवाल से क्या रिश्ता
We appeal to #HotelTajView and the Agra authorities too to help these tourists from Gurugram who are stuck at the hotel only to search for their beloved pet’RAYHOUND’@agrapolice @AgraNagarNigam @AntiCrueltyCell @DCPCityAgra pic.twitter.com/p7oLWVgIgt
---विज्ञापन---— Casper’s Home (@CaspersHome1) November 5, 2024
लगाए गए डॉग के पोस्टर
पुलिस को दी लिखित शिकायत के अनुसार डॉगी को होटल में छोड़कर वह फतेहपुर सीकरी घूमने गए थे। पीछे से उनके पास होटल से फोन आया कि उनका एक डॉगी नहीं मिल रहा है। वह होटल पहुंचे तो जिस युवक को डॉगी की देखभाल के लिए रखा था वह भी उसे ढूंढने के बहाने वहां से रफूचक्कर हो गया। अब पुलिस मामला दर्ज कर डॉगी की तलाश कर रही है। फीमेल डॉग के पोस्टर घटनास्थल और उसके आसपास लगाए गए हैं।
ये दंपत्ति गुरुग्राम से आगरा ताज का दीदार करने पहुँचा था.
यह लोग अपने डॉगी के साथ ताज व्यू होटल में ठहरे हुए थे.
होटल ने इन लोगों से डॉगी (कुत्ता) रखने के लिए दो हजार रुपये हर 3 घंटे का चार्ज किया.
बावजूद इसके इनका कुत्ता होटल से कही लापता हो गया.
अब कुत्ता लापता होने के… pic.twitter.com/X6LyJvdfqy
— Cnews Bharat (@cnews_bharat) November 5, 2024
डॉगी की तलाश कर रही पुलिस
पुलिस के अनुसार दंपति ने बताया कि डॉग काफी फ्रेंडली है, अनुमान है कि उसे कुछ खिलाने के बहाने किसी ने घर में बंद कर लिया है। अभी तक की जानकारी के अनुसार वह मिक्स ब्रीड है, दंपति के पास उसका लाइसेंस है। होटल संचालकों से पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Viral Video: 60 हजार की स्कूटी पर सवा लाख का हेलमेट पहन चल रहा आदमी, वायरल हो रहा वीडियो