Aero Restaurant in Ghaziabad: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर फर्राटेदार सफर के साथ गाजियाबाद (Ghaziabad) में हवाई जहाज का भी आनंद लोगों को जल्द ही मिलने वाला है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और एक निजी कंपनी के सहयोग से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) के किनारे एक एयरो-रेस्त्रां (Aero Restaurant in Ghaziabad) बनाने की योजना पर काम हो रहा है।
कंपनी ने खरीदा है ये हवाई जहाज
बताया गया है कि पिछले साल एक नीलामी में निजी कंपनी ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) से ए-320 एयरबस को खरीदा है। इसे 82 लोगों के बैठ कर भोजन करने के लिए एक रेस्त्रां की तरह तैयार किया गया है।
कुछ विभागों से मंजूरी मिलने में हुई है देरी
एनएचएआई ने इस एयरो-रेस्त्रां के लिए दिदवारी इलाके के पास एक्सप्रेसवे के दोनों ओर पांच हेक्टेयर जमीन लीज पर दी है। हालांकि साइट पर काम बाधित हो गया है, क्योंकि बिजली विभाग समेत कई विभागों ने मंजूरी में देरी की है और यहां के लिए एप्रोच रोड भी तैयार नहीं है।
इस रेस्त्रां में एक साथ बैठ सकेंगे 82 लोग
A4A Leisure कंपनी के अध्यक्ष अजय बंसल ने बताया कि वर्तमान में साइट पर 7 किमी लंबी गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है। A-320 एयरबस पहले ही साइट पर लाया जा चुका है। इसमें एक बार में 82 लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ रेस्त्रां के रूप में तैयार किया गया है।
रेस्त्रां के अलावा मिलेंगी ये भी सुविधा
साइट में गैस फिलिंग स्टेशन, कैफे और रेस्त्रां जैसी सुविधाएं होंगी। इतना ही नहीं आपातकालीन रोगियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की दिशा में एक हेलीपैड भी यहां होगा। वहीं एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण ने 15 साल की लीज पर 5 हेक्टेयर (एक्सप्रेसवे के दोनों ओर 2.5-2.5 हेक्टेयर) पर डीएमई के साथ सुविधाओं को विकसित करने के लिए निजी कंपनी को टेंडर दिया है।
एनएचएआई देगी जमीन, बाकी काम करेगी कंपनी
उन्होंने बताया कि समझौते के अनुसार एनएचएआई ने भूमि और बुनियादी ढांचा कंपनी को दिया है। कंपनी साइट, सुविधाओं का विकास, रखरखाव और इसका संचालन करेगी। इस साइट पर रेस्त्रां, अन्य नागरिक सुविधाओं के अलावा डीजल, पेट्रोल, सीएनजी और एलएनजी फिलिंग स्टेशन व ई-चार्जिंग स्टेशन भी होंगे।