---विज्ञापन---

UP में 8 डिग्री तक लुढ़केगा पारा, बिहार के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट, पढ़ें वेदर अपडेट

UP-Bihar Weather Update: दिसंबर महीने की 17 तारीख के साथ मौसम में ठंडक भी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान और तेजी से गिरने की चेतावनी जारी की है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Dec 17, 2024 07:22
Share :
aaj ka Mausam UP-Bihar Weather Update
UP-Bihar Weather

UP-Bihar Weather Update: उत्तर प्रदेश और बिहार में दिसंबर के महीने में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। ठंडी हवाओं और गिरते तापमान के चलते लोगों को कंपकंपी वाली सर्दी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश और बिहार में तापमान में तेजी से और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड बढ़ जाएगी। इसके अलावा सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाने की भी संभावना है। दोनों ही राज्यों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव के लिए सावधानी बरतने और जरूरी उपाय करने की सलाह दी गई है।

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश में सर्दी ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है। उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते गलन बढ़ने लगी है, जिससे लोगों को खासकर रात के समय ठंड का  अहसास हो रहा है। दिन में हल्की धूप के कारण कुछ राहत जरूर है, लेकिन रात का तापमान लगातार गिर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मंगलवार से हवाओं का रुख बदलने की संभावना है, जिससे ठंड में हल्की कमी आ सकती है। हालांकि, कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही राज्य में कई जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: UP-बिहार में शीतलहर का अलर्ट, 10 जिलों में बारिश, पढ़िए वेदर अपडेट

आज जिन जिलों में घना और शीतलहर चलेगी उसमें गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अयोध्या और मुरादाबाद शामिल हैं। इसके अलावा गोरखपुर, बस्ती, देवरिया और बलिया सहित कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में तापमान सामान्य से 3.9 डिग्री कम होकर 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

---विज्ञापन---

बिहार का मौसम

मौसम विभाग ने बिहार में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। जिसमें कहा गया कि अगले 3 दिनों तक राज्य के अधिकांश जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही अगले 3-4 दिनों के दौरान रात के समय तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी देखने को भी मिल सकती है। हालांकि कई जिलों में इस दौरान बारिश भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने 23 दिसंबर तक राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों में सीतामढ़ी में अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Dec 17, 2024 07:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें