---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP-बिहार में शीतलहर का अलर्ट, 10 जिलों में बारिश, पढ़िए वेदर अपडेट

UP-Bihar Weather Update: दिसंबर महीने की 15 तारीख आ चुकी है और ठंडक भी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान और तेजी से गिरने का अलर्ट जारी किया है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Dec 15, 2024 07:05
UP Bihar Weather Update
यूपी-बिहार वेदर

UP-Bihar Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से शीतलहर जारी है। जिसकी वजह से मौसम में ठंडक एकदम बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आज और कल (15 और 16 दिसंबर) के लिए बारिश और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। वहीं, बिहार में भी 21 दिसंबर तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कई जिलों में शीतलहर और कोहरे से परेशानी बढ़ सकती है। जानिए 15 दिसंबर को दोनों राज्यों में कैसा मौसम रहेगा।

यूपी का मौसम

मौसम विभाग ने 15 और 16 दिसंबर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है। पिछले दो दिनों में भी कई जिलों में बारिश हुई। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली। राज्य में लगातार गिरते तापमान की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है। बारिश और शीतलहर के अलावा कई जिलों में घना कोहरा भी देखने को मिलेगा। बीते 24 घंटे की बात करें तो लखनऊ में 5.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

---विज्ञापन---


ये भी पढ़ें: UP में सर्द हवाएं…बिहार में बारिश और कोहरा, 15 जिलों में लुढ़का पारा, पढ़ें वेदर अपडेट

इसके अलावा नजीबाबाद में 5 डिग्री सेल्सियस, बहराइच में 5.4 डिग्री सेल्सियस, इटावा में 5.2 डिग्री सेल्सियस और बरेली में 5.7 डिग्री सेल्सियस में तापमान रहा। आज प्रदेश के बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी और सुल्तानपुर में शीतलहर का कहर जारी रहेगा।

बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

बिहार में आने वाले 21 दिसंबर तक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश से कई जिलों में तापमान तेजी से गिरने की संभावना है। बिहार के जिन जिलों में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है उसमें पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, शिवहर, मधुबनी, सिवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, खगरिया, कटिहार, अरवल, जहानाबाद, शेखपुरा और लखीसराय का नाम शामिल है। कई जगह पर कोहरा भी देखने को मिल सकता है।


ये भी पढ़ें: भारत के इन 7 राज्यों की हवा है सबसे साफ, जानें कितना रहता है यहां का AQI

First published on: Dec 15, 2024 07:05 AM

संबंधित खबरें