---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

MBBS बनने के लिए युवक ने काटा खुद का पैर, दिव्यांग बनने की रची खौफनाक साजिश

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है. जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. MBBS की डिग्री पाने की सनक में एक युवक ने न सिर्फ खुद को अपंग बना लिया, बल्कि पुलिस को गुमराह करने के लिए एक खौफनाक साजिश भी रच डाली, लेकिन कहते हैं ना सच चाहे कितना भी छुपा लो, सामने आ ही जाता है. पढ़ें उत्तर प्रदेश के जौनपुर से नितिश कुमार की रिपोर्ट.

Author Edited By : Versha Singh
Updated: Jan 22, 2026 22:22

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है. जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. MBBS की डिग्री पाने की सनक में एक युवक ने न सिर्फ खुद को अपंग बना लिया, बल्कि पुलिस को गुमराह करने के लिए एक खौफनाक साजिश भी रच डाली, लेकिन कहते हैं ना सच चाहे कितना भी छुपा लो, सामने आ ही जाता है.

जौनपुर पुलिस ने इस अजीबो-गरीब और चौंकाने वाले प्लान का पर्दाफाश कर दिया है. मामला लाइन बाजार थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव का है.

---विज्ञापन---

खलीलपुर के रहने वाले सूरज भास्कर ने पुलिस को सूचना दी कि उसके सड़क किनारे निर्माणाधीन मकान में देर रात कुछ अज्ञात बदमाश घुसे, उसकी बेरहमी से पिटाई की, उसे बेहोश कर दिया और इसके बाद उसका एक पैर का पंजा काटकर अपने साथ ले गए. घटना सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

मामले की जांच की कमान संभाली सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर गोल्डी गुप्ता ने. जब पुलिस ने गहराई से छानबीन शुरू की तो कहानी ने अचानक करवट ले ली. सूरज के मोबाइल फोन की जांच में एक युवती का नंबर मिला. प्रेमिका से पूछताछ होते ही पुलिस का शक और गहरा हो गया.

---विज्ञापन---

इसी दौरान पुलिस के हाथ सूरज की एक डायरी लगी, जिसमें उसने कई अहम बातें लिख रखी थीं. डायरी में साफ शब्दों में लिखा था-2026 में मैं MBBS बनकर रहूंगा. पुलिस की जांच में सामने आया कि सूरज मेडिकल की पढ़ाई कर चुका था, लेकिन MBBS में दो बार असफल होने के बाद वह मानसिक तनाव में आ गया था. MBBS में दाखिले के लिए दिव्यांग कोटे का फायदा उठाने की नीयत से सूरज ने एक खौफनाक योजना बनाई. उसने खुद को दिव्यांग साबित करने के लिए खुद ही अपना पैर काट लिया और फिर पूरी घटना को बदमाशों की वारदात दिखाने की कोशिश की. इतना ही नहीं, पुलिस को गुमराह करने के लिए
झूठी कहानी भी गढ़ डाली.

फिलहाल जौनपुर पुलिस की सूझबूझ और सख्त जांच ने इस सनकी और खतरनाक प्लान की पोल खोल दी. अब सवाल ये है कि क्या डिग्री पाने की होड़ इंसान को इस हद तक अंधा कर सकती है कि वह खुद के शरीर का ही दुश्मन बन जाए जैसा सूरज ने किया.

First published on: Jan 22, 2026 10:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.