Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शुक्रवार को भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण लखनऊ (Lucknow) और उन्नाव (Unnao) में दो भीषण हादसे हो गए। दोनों स्थानों पर दीवार गिरने से 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक लखनऊ में 9 और उन्नाव में 3 लोगों की जान चली गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इन हादसों पर गहरा शोक जताया है। वहीं सीएम योगी ने कहा है कि घबराएं नहीं। प्रदेश सरकार आपके साथ है।
प्रिय प्रदेश वासियो,
---विज्ञापन---प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश होने से जन-जीवन प्रभावित हुआ है, किंतु घबराएं नहीं।
आपकी सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ है।
---विज्ञापन---— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) September 16, 2022
लखनऊ में महिलाओं और बच्चों समेत 9 मरे
लखनऊ के दिलकुशा इलाके में शुक्रवार को भारी बारिश के कारण एक दीवार गिरने से महिलाओं और बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) पीयूष मोर्डिया ने बताया कि कुछ मजदूर दिलकुशा इलाके में एक आर्मी एन्क्लेव के बाहर झोपड़ियों में रह रहे थे। रात भर हुई भारी बारिश के कारण आर्मी एन्क्लेव की चारदीवारी गिर गई।
Unnao, UP | Rains forced roof of kuccha house to collapse around 3am last night & 3 children died at spot. As per provisions, pucca house will be made for them, shelter & food will be given till house is made. Relief of Rs 4 lakh also to be provided per child: SDM Ajit Jaiswal https://t.co/693QESiaos pic.twitter.com/auQetzwFpZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 16, 2022
पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये की सहायता
वहीं हादसे की जानकारी होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के साथ राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है। साथ ही घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री के साथ ही लकनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद उन्नाव में दीवार गिरने के हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 16, 2022
घर दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत, एक गंभीर
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के ही उन्नाव जिले में गुरुवार देर रात बारिश के कारण एक घर की छत गिर गई। घर में मौजूद दो नाबालिगों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हरसंभव मदद की पेशकश की। उन्होंने ट्वीट किया कि लखनऊ कैंट विधानसभा अंतर्गत दिलकुशा में दीवार गिरने से कई लोगों की मौत की घटना से स्तब्ध और दुखी हूं। अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया करा रही है।
गोरखपुर में बारिश ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड
पिछले 24 घंटे में गोरखपुर जिले में 158 मिलीमीटर, देवरिया जिले में 107.5, महराजगंज में 90, बस्ती में 83.8, सिद्धार्थनगर जिले में 70.2, संतकबीरनगर में 52 और कुशीनगर में 27.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, गोरखपुर में पिछले 24 घटों में हुई बारिश ने पिछले 10 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। इस दौरान 158 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं, संतकबीरनगर जिले के कई स्कूलों में जलभराव की खबरें हैं।