---विज्ञापन---

UP: 5 बार के विधायक अरविंद गिरि का चलती कार में हार्ट अटैक से निधन, CM ने जताया शोक

लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से भाजपा से विधायक अरविंद गिरि की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक वह लखीमपुर खीरी से लखनऊ के लिए जा रहे थे, तभी चलती कार में उनको हार्ट अटैक आ गया। यह घटना सिधौली के आसपास हुई बताई जा रही है। सीएम योगी ने […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 6, 2022 10:41
Share :

लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से भाजपा से विधायक अरविंद गिरि की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक वह लखीमपुर खीरी से लखनऊ के लिए जा रहे थे, तभी चलती कार में उनको हार्ट अटैक आ गया। यह घटना सिधौली के आसपास हुई बताई जा रही है। सीएम योगी ने उनके देहांत पर दुख जताया है।

बैठक में भाग के लिए लखनऊ जा रहे थे

आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी की गोला विधानसभा सीट से अरविंद गिरि पांचवी बार विधायक चुने गए थे। उनके परिजनों ने बताया कि वह बैठक के लिए अपनी कार से लखनऊ जा रहे थे। तभी रास्ते में सिधौली के पास उन्हें चलती गाड़ी में हार्ट अटैक आ गया। उन्हें तत्काल पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की सूचना पर परिवार समेत पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं सूचना मिलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के माध्यम से घटना पर गहरा शोक जताया है।

---विज्ञापन---

सपा के साथ राजनीति में उतरे थे अरविंद

जानकारी के मुताबिक अरविंद गिरि ने राजनीति में वर्ष 1994 में समाजवादी पार्टी के साथ कदम रखा था। वर्ष 1995 में वह गोला नगर पालिका के अध्यक्ष चुने गए। फिर उन्होंने समाजवादी पार्टी से ही टिकट लेकर वर्ष 1996 में पहली बार विधायक का चुनाव लड़ा और जीते। 65 वर्षीय अरविंद गिरि ने वर्ष 2017 में भाजपा का दामन थाम लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक अरविंद गिरि लगातार पांच बार क्षेत्र से विधायक रहे।

सीएम योगी ने दुख जताते हुए किया ट्वीट

वहीं मुख्यमंत्री योगी ने घटना के बाद ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘लखीमपुर खीरी जनपद की गोला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री अरविन्द गिरि जी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!’

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 06, 2022 10:41 AM
संबंधित खबरें