---विज्ञापन---

Triple Talaq in Jaipur: ‘मैं किसी के बाप से नहीं डरता, जो उखाड़ना है वो उखाड़ लो’- बोलकर दिया पत्नी को तीन तलाक

जयपुर: राजधानी में शादीशुदा महिला को तीन तलाक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी पति ने अपनी पत्नी को परिवार के सामने तलाक दे दिया। साथ ही उसे धमकी देते हुए कहा कि मैं डरता तो किसी के बाप से भी नहीं हूं, जो उखाड़ ना है वो उखाड़ लो। इसके बाद पीड़िता […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Oct 30, 2022 18:07
Share :
triple talaq, man beats wife, divorce, up man triple talaq, banda triple talaq, triple talaq case, domestic violence
सांकेतिक तस्वीर

जयपुर: राजधानी में शादीशुदा महिला को तीन तलाक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी पति ने अपनी पत्नी को परिवार के सामने तलाक दे दिया। साथ ही उसे धमकी देते हुए कहा कि मैं डरता तो किसी के बाप से भी नहीं हूं, जो उखाड़ ना है वो उखाड़ लो। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और आरोपी के पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया।

मिली जानकारी के मुताबिक पति ने परिवार के सामने पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर छोड़ दिया। वहीं पति ने तलाक देने के बाद पत्नी से बच्ची को गिफ्ट देने की बात कही। बोला- यह बच्ची मेरे तरफ से गिफ्ट, जाओ मेरे नाम के बिल फाड़ो, जो उखाड़ना है वो उखाड़ो। रामगंज थाने में पीड़िता ने तीन तलाक का मामला दर्ज करवाया है।

---विज्ञापन---

मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ भूरी सिंह ने बताया कि घाटगेट इलाके के रहने वाली 26 वर्षीय विवाहिता ने तीन तलाक को लेकर एक शिकायत दर्ज करवाई है। महिला ने शिकायत में आरोप लगाया है कि बीते 7 जून 2022 को रामगंज थाने में पति और सास-ससुर के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करवाई थी जिसको लेकर 5 अगस्त को पति और उसके दोस्तों ने चुपचाप राजीनामा करने को कहा। विश्वास दिलाया कि अब किसी प्रकार का कोई गलत उसके और उसकी बच्ची के साथ नहीं होगा। 500 रुपए के स्टाम्प पर राजीनामा करवा दिया।

इस दौरान पीड़िता के पति ने कहा कि मां नाराज हैं, इसलिए हमें किराए पर कमरा लेकर अलग रहना पड़ेगा। राजीनामा होने के करीब एक महीने बाद वह घाटगेट आया, जहां से अपनी पत्नी और बच्चे को लुनियावास में एक किराए मकान में ले गया। जहां 2-3 दिन माँ बेटी को भूखा रहना पड़ा।

---विज्ञापन---

इसके कुछ दिन बाद वो आया और पत्नी को पीहर छोड़ने के लिए लकेर आ गया। इस दौरान उसने पीड़िता से कहा कि तू मुझे और मेरी मां को पसंद नहीं है। अगर, तुझे नहीं छोड़ा तो मां मुझे प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं देगी। इसके बाद परिवार के लोगों के सामने आरोपी ने उसे तीन तलाक-तलाक कहकर छोड़ दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Oct 30, 2022 06:07 PM
संबंधित खबरें