---विज्ञापन---

Triple Talaq in Jaipur: जयपुर में पति ने पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक, पुलिस ने किया मामला दर्ज 

जयपुर: राजधानी में विवाहिता को तीन तलाक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति ने मोबाइल पर ही तीन बार तलाक बोलकर महिला को छोड़ दिया। महिला ने शनिवार को इस संबंध में रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया। दोनों का कोर्ट में मामला चल रहा था। अदालत की तरफ से पति को भरण […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Oct 16, 2022 12:38
Share :
triple talaq, man beats wife, divorce, up man triple talaq, banda triple talaq, triple talaq case, domestic violence
सांकेतिक तस्वीर
जयपुर: राजधानी में विवाहिता को तीन तलाक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति ने मोबाइल पर ही तीन बार तलाक बोलकर महिला को छोड़ दिया। महिला ने शनिवार को इस संबंध में रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया। दोनों का कोर्ट में मामला चल रहा था। अदालत की तरफ से पति को भरण पोषण की ताकीद की गई थी। बीवी ने शौहर को न्यायालय के फैसले की जानकारी देने के लिए फोन किया तो उसने तीन तलाक दे दिया।
दरअसल महिला का पहले से ही पति से विवाद चल रहा है। महिला ने कोर्ट का फैसला समझाने के लिए अपने पति को फोन किया था। तीन बार तलाक कहकर पति चला गया। फोन पर कहा- तुम्हें मेरी पत्नी होने का कोई हक नहीं है। आखिरकार पीड़िता ने तीन तलाक की रिपोर्ट रामगंज थाने में दर्ज कराई है।
इस केस के बारे में एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद ने बताया कि मोहल्ला महावतान रामगंज निवासी महिला ने रिपोर्ट दी है कि उसका निकाह 12 जनवरी 2019 को बाबू का टीबा निवासी जाफर अली साथ हुआ था। आरोप है कि निकाह बाद से ही ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे थे। जिस पर विवाहिता ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया।
इसके बाद कोर्ट ने 18 जुलाई 2022 को पीड़ित महिला और उसके बेटे के भरण पोषण लिए 8 हजार रुपए माह के हिसाब से भुगतान करने और मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक परेशानी के चलते 25 हजार देने के आदेश दिए।
कोर्ट ने जो फैसला सुनाया उस फैसले की जानकारी 11 अक्टूबर 2022 को पीड़िता ने अपने पति जफर अली को फोन पर दी। इसके बाद जफर ने कहा- आपने पति पर मुकदमा कर गैर-इस्लामिक कृत्य किया। जो भी काम गैर-इस्लामिक है, हम उस पर विश्वास नहीं करते हैं। रखरखाव के पैसे मांगे जाने पर वह नाराज हो गए। पति ने कहा- तुमने इस्लाम को ठुकरा दिया है। तो आपको मेरी पत्नी होने का कोई अधिकार नहीं है।
इसके बाद कुछ रिश्तेदारों के माध्यम से भी बात करने का प्रयास किया गया लेकिन कोई हल नहीं निकला। जिस पर पीड़ित महिला ने अपने पति जाफर अली के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Oct 16, 2022 12:38 PM
संबंधित खबरें