---विज्ञापन---

Mahadev Betting App का इंडिया हेड कौन? जिसे STF ने लखनऊ से किया गिरफ्तार

Who Is Mahadev Betting App India Head Accused : महादेव बेटिंग एप के जरिए ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का इंडिया हेड गिरफ्तार हो गया। यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से इंडिया हेड समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Apr 26, 2024 16:42
Share :
Mahadev Betting App Accused
Mahadev Betting App का इंडिया हेड गिरफ्तार।

Mahadev Betting App Case : महादेव बेटिंग एप मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। महादेव गेमिंग और बेटिंग एप के जरिए लोगों से अरबों रुपये की ठगी की जाती है। भारत में इस ठगी गिरोह का हेड अभय सिंह है, जिसे एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। उसके साथ एक और आरोपी संजीव सिंह भी पकड़ा गया है। आइए जानते हैं कि कौन है इंडिया हेड अभय सिंह?

कौन है Mahadev Betting App का इंडिया हेड?

---विज्ञापन---

महादेव बेटिंग एप का इंडिया हेड अभय सिंह है, जो मूलरूप से देवरिया के गौरीबाजार स्थित सौनालक्ष्मण का निवासी है। उसने साल 2021 में 12वीं पास किया था। दुबई में उसकी बुआ का बेटा रहता है, जिसका नाम अभिषेक है। अभय सिंह ने एसटीएफ को बताया कि 2021 में अभिषेक का फोन आया था, उसने कहा कि गरीब और अनपढ़ लोगों के नाम से सिम कार्ड खरीदना है और फिर दूसरी कंपनी में सिम को पोर्ट कराना है। उसके बदले में तुम्हें हर महीने 25 हजार रुपये वेतन और प्रति सिम कार्ड 500 रुपये मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : Mahadev Betting App केस में जेल नहीं जाना चाहता ये एक्टर, विदेश से भेजी अग्रिम जमानत की अर्जी

---विज्ञापन---

फुफेरे भाई के कहने पर महादेव बेटिंग एप से जुड़ा था अभय सिंह

अभिषेक के कहने पर अभय सिंह महादेव बेटिंग एप कंपनी से जुड़ गया। इसके बाद वह छत्तीसगढ़ के रहने वाले चेतन के जरिए सिम कार्ड दुबई भेजने लगा। धीरे-धीरे उसका वेतन बढ़कर 75 हजार रुपये हो गया। फर्जी दस्तावेजों से दुबई 4 हजार से अधिक कार्पोरेट सिम कार्ड भेजा गया था। अभय सिंह के खिलाफ बलिया की कोतवाली में एफआईआर दर्ज है।

यह भी पढ़ें : Mahadev Betting App केस में बॉलीवुड अभिनेताओं पर FIR दर्ज होनी शुरू, सबसे पहले फंसा यह एक्टर

इन शहरों में की ठगी

अभय सिंह ने बताया कि वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, मुंबई, पुणे, जयपुर, उड़ीसा आदि शहरों में फर्जीवाड़ा किया गया था। इन शहरों में फर्जी तरीके से सिम पोर्ट और एक्टिवेट कराकर खरीदी गई थी। मुंबई की साइबर सेल ने अभय सिंह का बैंक अकाउंट सीज कर दिया है। यूपी एसटीएफ ने अभय सिंह के साथ देवरिया के इकौना निवासी संजीव सिंह को भी गिरफ्तार किया है।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 26, 2024 04:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें