नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है। ये फैसला शीतलहर के चलते लिया गया है। दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री दर्ज किया गया। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की तरफ से प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सर्दी को देखते हुए स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखें जाएंगे।
और पढ़िए –दिल्ली में भारी जाम, घर से बाहर निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक का हाल
दिल्ली के अधिकांश निजी स्कूलों में 8 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश था और कल खुलने वाला था। दिल्ली के सरकारी स्कूल भी 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। दिल्ली-यूपी समेत कई राज्य में ठंड का प्रकोप जारी है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों तक घना से बहुत घना कोहरा बना रहेगा। जिसके चलते मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है।
आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ आरके जेनामणि ने कहा कि मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने शीत लहर और घने कोहरे की स्थिति को लेकर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और यूपी के लिए रेड अलर्ट और राजस्थान और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 10 जनवरी को आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण, दो दिनों के बाद उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।
और पढ़िए –MP News: भोपाल में करणी सेना की हुंकार, आर्थिक आधार पर आरक्षण समेत की यह बड़ी मांगें
इस बीच, उत्तर राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पूर्वी मध्य प्रदेश में 9-10 जनवरी को क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर से गंभीर स्थिति जारी रहने की संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश और तेलंगाना के छिटपुट इलाकों में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है। दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री रहा। पिछेल दो-तीन दिनों से दिल्ली में पहाड़ी इलाकों से ज्यदा सर्दी पड़ रही है। घने कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली ट्रेनें समय से लेट चल रही हैं।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By