कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर तंज कसा है। घोष ने ट्वीट कर कहा कि ममता बनर्जी और उनके भतीजे खुद को गरीब होने का दावा करते हैं। लेकिन वे वही हैं जो लाखों रुपये के आईफोन का इस्तेमाल करते हैं और 12 करोड़ रुपये के घर में रहते हैं, लेकिन अब टीएमसी बंगाल के लोगों को बेवकूफ नहीं बना पाएगी।
"..TMC will not be able to fool common people of Paschim Banga anymore! Mamata Banerjee and her nephew claims themselves to be poor. But they are the ones who use iPhone worth lakhs and lives in a house worth Rs. 12 crores.."
---विज्ञापन----Khatra, Bankura pic.twitter.com/8ysnF4MPn1
— Dilip Ghosh (Modi Ka Parivar) (@DilipGhoshBJP) September 11, 2022
---विज्ञापन---
दिलीप घोष ने शनिवार को बांकुरा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में दिए गए भाषण वाले एक वीडियो को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया। वीडियो में दिलीप घोष कहते हैं कि ममता बनर्जी खुद को गरीब बताती हैं और आईफोन का उपयोग करती हैं, जिसकी प्रत्येक कीमत 1 लाख रुपये है।
As the dacoits of TMC as getting nabbed,Mamata B claims to have sleepless nights.She had been sleeping peacefully for a long time when the people of Jangalmahal had only one meal to eat, unemployed youth cried for jobs,patients had to run outside for treatment & she was care-free pic.twitter.com/YFxO4l90e5
— Dilip Ghosh (Modi Ka Parivar) (@DilipGhoshBJP) September 11, 2022
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि याद है ‘दीदीमोनी’ (ममता बनर्जी) ने क्या कहा था? ‘फेसटाइम पर बात करें। फेसटाइम केवल iPhones पर उपलब्ध है। आप में से कितने लोग फेसटाइम का इस्तेमाल करते हैं?”
एक अन्य ट्वीट में दिलीप घोष ने कहा कि जैसा कि टीएमसी के डकैतों को पकड़ा जा रहा है, ममता बनर्जी की रातों की नींद हराम हो गई है। इससे पहले जब बेरोजगार युवा नौकरी के लिए रोते थे, मरीजों को इलाज के लिए बाहर भागना पड़ता था और वह बेफिक्र रहती थीं और चैन की निंद सोती थीं।