---विज्ञापन---

‘आपकी आंखें नशीली हैं, मुझे आपका खिला हुआ चेहरा पसंद है…’; अश्लील मैसेज भेजने वाला तहसीलदार हुआ सस्पेंड

Tehsildar Babu Singh Rajpurohit suspended: राजस्थान के पाली जिले के रोहट में तैनात नायब तहसीलदार बाबू सिंह राजपूरोहित को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया। तहसीलदार पर क्षेत्र की महिला पटवारियों के साथ अश्लील बातें करने का आरोप है। मामले को लेकर तीन महिला पटवारियों ने रोहट एसडीएम से शिकायत की थी। बता दें कि तहसीलदार […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 3, 2023 17:39
Share :
Tehsildar Babu Singh Rajpurohit suspended
Tehsildar Babu Singh Rajpurohit

Tehsildar Babu Singh Rajpurohit suspended: राजस्थान के पाली जिले के रोहट में तैनात नायब तहसीलदार बाबू सिंह राजपूरोहित को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया। तहसीलदार पर क्षेत्र की महिला पटवारियों के साथ अश्लील बातें करने का आरोप है। मामले को लेकर तीन महिला पटवारियों ने रोहट एसडीएम से शिकायत की थी। बता दें कि तहसीलदार बाबू सिंह दो साल बाद रिटायर होने वाला था हाल ही में उसका तबादला रोहट में हुआ था।

व्हाट्सऐप पर करता था अश्लील मैसेज

रोहट एसडीएम भंवरलाल को दी शिकायत में महिला पटवारियों ने बताया कि तहसीलदार उनके साथ बदसलूकी करता है। वह दूसरी महिला पटवारियों को बुलाकर आपत्तिजनक बातें करता है। इतना ही नहीं तहसीलदार व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भी लिखता है। महिला पटवारी ने लिखित शिकायत के साथ व्हाट्सऐप मैसेज और काॅल डिटेल भी दी है। पटवारी ने अपनी शिकायत में कई बातों को जिक्र किया।

---विज्ञापन---

मैंने आपको पहले दिन ही पसंद कर लिया था

महिला पटवारियों ने अपनी शिकायत में व्हाट्सऐप पर किए गए मैसेज को भी शामिल किया। तहसीलदार ने कहा कि मैंने आपको पहले ही दिन पसंद कर लिया था। आप बीयर पीती हो क्या? आपकी आंखें इतनी नशीली क्यों हैं? सोचा आपके साथ मिलकर अच्छा काम करूंगा। आप मुझसे डरते क्याें हो? मुझसे बात क्यों नहीं करते। मुझे अपना दोस्त समझो। इतना उदास क्यों रहते हो? मुझे आपका खिला हुआ चेहरा पसंद है। आपको जो चाहिए वो मैं करूंगा। आपको छुट्टी भी दे दूंगा। इतना ही नहीं आपका कोई काम हो तो वो भी करवा दूंगा।

आपकी आंखें नशीली लगती हैं

तहसीलदार यहीं नहीं रुका उसने व्हाट्सऐप पर लिखा कि आपकी आंखे नशीली लगती है, नशा करती हो क्या? पति कैसे रखता है? तंग तो नहीं करता है। आप तो बस मौज करो मेरे रहते आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आपको कोई नोटिस भी नहीं दूंगा। महिला पटवारी ने एसडीएम को लिखा कि उसे ऑफिस जाने में भी डर लगता है। इस कारण वह अपना काम ठीक से नहीं कर पा रही है। तहसीलवादा रोज उनसे मिलने के लिए दबाव बनाता है और मिलने के लिए भी कहता है।

---विज्ञापन---

मेरे उपर लगाए गए आरोप गलत- तहसीलदार

मामले को लेकर एसडीएम भंवरलाल ने बताया कि यह घटनाक्रम बीते दिनों का है। कुछ महिला पटवारियाें ने मौखिक तो कुछ ने लिखित में शिकायत दी थी। इस पर शिकायत को जिला कलेक्टर को भेजा गया। कलेक्टर ने आगे की कार्रवाई के लिए रेवेन्यू बोर्ड भेज दिया। इसके बाद तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं इस मामले में तहसीलदार ने कहा कि उस पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं, उसने ऐसा कुछ नहीं किया।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 03, 2023 05:31 PM
संबंधित खबरें